मणिपुर हिंसा के विरोध में हाड़ोती विकास मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में संयोजक राजेंद्र सांखला और कांग्रेस महासचिव अमित धारीवाल के साथ कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर गुरुवार को कलेक्ट्री पर प्रदर्शन में भाग लिया। पुलिस की ओर से बेकाबू होते प्रदर्शन को काबू में करने के लिए कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें की गई।
विकास मोर्चा के राजेंद्र सांखला ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा से वहां हालात खराब हैं। हर तरफ आग लगी हुई है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश में दौरे पर जा रहे हैं। वहीं उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है।
मणिपुर में चल रही हिंसा पर लोग जातिवाद आधार पर राजनीतिक स्थितियों को साफ कर रहे हैं। इसी के कारण मणिपुर में 90 दिनों से हिंसा चल रही है। यहां बीजेपी की सरकार होने के बाद भी सब कुछ नहीं रोका जा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ही वहां की स्थितियां संभालने के लिए नहीं जा रहे। ऐसा ही हरियाणा में भी हो रहा है। वहां भी बीजेपी सरकार है और शांति व्यवस्था सरकार के काबू में नहीं है।