RSRTC राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से इलेक्ट्रीशियन की सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए विभाग की ओर से सीधी भर्ती भी दी जाएगी। निगम ने इलेक्ट्रिशियन भर्ती के लिए अपनी साइट पर नोटिफिकेशन जारी की है। जिसके तहत इस भर्ती के लिए आवेदक को बिना परीक्षा के सलेक्ट किया जाएगा।
भरें जाएंगे इलेक्ट्रीशियन के रिक्त पद
विभाग के इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन किये जा सकते हैं। पोस्ट के लिए जानकारी प्राप्त कर फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन फार्म भरने की तिथि 27 जुलाई से शुरू हो गई है। जो 11 सितम्बर तक जमा करवाए जा सकते हैं।
यह है आयु सीमा
RSRTC में इलेक्ट्रीशियन के पद पर फाॅर्म भरने की आयु सीमा 18 वर्ष से शुरू होकर 35 वर्ष है।
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा छूट दी जाएगी।
अभ्यर्थी को आवेदन के साथ बोर्ड की अंकतालिका या जन्म प्रमाण पत्र सलंग्न करना आवश्यक है।
योग्यता
अभ्यर्थियों के लिए इस फाॅर्म को भरने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है।
निशुल्क है आवेदन,
दी जाएगी ट्रेनिंग
सलेक्ट अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। जिस दौरान ट्रेनिंग में वेतन भी देय होगा। यही नहीं इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदन कर्ता आधिकारिक वेबसाइट https://apprenticeship.gov.in/ खोले
फिर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाए
यूजर आईडी और पासवर्ड डाल लॉग इन करें
लिंक से आवेदन फॉर्म भरें
मांगी गई जानकारी भरें
आवेदन भरकर उसका स्क्रीनशॉट लें