मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। सीएम गहलोत ने एक बार फिर से अपने बयान से सभी को चौंका दिया है। सोशल मीडिया पर भी उनके बयान की जमकर चर्चा की जा रही है। आखिर गहलोत ने सीएम का पद छोड़ने की बात कैसे कह दी। उन्होनें कहा कि मैं तो अक्सर सीएम का पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन यह पद मुझे नहीं छोड़ रहा है।
गहलोत के बयान से लोगों ने लगाए ठहाके
गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऑर्गन डोनेशन महादान अभियान और ऑर्गन ट्रांसप्लांट पर वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके तहत सीएम गहलोत ने अलग-अलग लाभार्थियों से बात की। इस दौरान चिरंजीवी योजना के तहत हार्ट ट्रांसप्लांट करवाने वाली बहरोड़ की धोली देवी से सीएम ने संवाद किया। धोली देवी ने सीएम गहलोत से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ की। इसके बाद धोली देवी ने कहा कि ‘मैं चाहती हूं कि आगे भी आप ही मुख्यमंत्री रहे’, इसका जवाब देते हुए “मैं मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहता लेकिन मुझे मुख्यमंत्री का पद नही छोड़ रहा”। सीएम के इस बयान से वहां मौजूद सभी लोगों ने ठहाके लगाए। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि आगे देखते हैं क्या होता है।
प्रदेश के कई जिले फिर भिगेंगे मानसून की बारिश में
गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। अलवर में भी 6 करोड़ रुपये की लागत से बने तीन चिकित्सा संस्थानों का लोकार्पण किया गया। इस दौरान धोली देवी ने बताया कि चिरंजीवी योजना में 25 लाख का इलाज निःशुल्क हुआ है। इसके लिए धोली देवी ने सीएम का आभार जताया।