जयपुर। हनीमून से वापस लौटने के बाद पति पत्नी के तलाक लेने का मामला सामने आया हैं। हनीमून से वापस लौटते ही तलाक लेने की बात क्यों हुई आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से दोनों को अलग होना पड़ा। जयपुर की रहने वाली लड़की का विवाह यूपी के आगरा निवासी युवक से हुआ था। दोनों का तलाक हो चुका हैं। इस तलाक के बाद युवक ने युवती को गुजारे के लिए एक मुश्त 6 लाख रूपए भी दिए हैं।
हनीमून से लोटने के बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ उसके बाद युवती दसई की रस्म के लिए अपने मायके जयपुर पहुंची। जब युवक अपनी पत्नी को लेने जयपुर आया तो युवती ने साथ जाने से इंकार कर दिया। युवती ने अपनी पति से यह कहते हुए साथ चलने से इंकार किया की उसे वह शहर और मोहल्ला पसंद नहीं हैं। इसलिए वह उसके साथ आगरा नहीं जाएगी। पत्नी ने अपने पति से डिमाड करते हुए कहा यदि मेरे साथ रहना हैं तो जयपुर रहो। अपने माता पिता को छोडना होगा तभी मैं साथ रहुंगी। जब घरवालों ने लड़की को समझाया तो वह ससुराल चली गई वहां जाने के बाद और ज्यादा हाल खराब हो गए। वहां जाने के बाद युवती ने सबसे झगड़ा करना शुरू कर दिया। और किसी अन्य युवक से फोन पर बात करने लगी।
युवती कुछ समय बाद अपने गहने लेकर मायके चली गई। युवती ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करवा दिया। अपनी पत्नी से परेशान युवक ने तलाक के लिए अर्जी लगा दी। इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश प्रदीप कुमार मिश्रा ने दोनों को अलग होने का फैसला सुनाया। इसके साथ ही युवती को गुजारा भत्ते के लिए 6 लाख रूपए देने के आदेश दिए।