Rajasthan News : राजस्थान में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश से किसानों की फसल पूरी तरह खराब हो गई है। जिसकी वजह से किसानों के सामने बड़ा मुसीबत खड़ी हो गई है। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Hotasara) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके किसानों को जल्दी से जल्दी मुआवजा देने की बात रखी है। हालांकि सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के आदेश पर राजस्व विभाग ने अतिवृष्टि वाले सभी क्षेत्रों की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी कर दिए है।
प्रदेश के कई ज़िलों में अतिवृष्टि और जलभराव की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें पूरी तरह ख़राब हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
सरकार को अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के आकलन का तत्काल निर्देश देना चाहिए एवं विशेष गिरदावरी करवा कर प्रभावित…
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) September 2, 2024
किसानों को जल्दी से जल्दी मुआवजा दें भजनलाल सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Hotasara) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा है कि ”प्रदेश के कई ज़िलों में अतिवृष्टि और जलभराव की वजह से किसानों के खेतों में खड़ी खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार को अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के आकलन का तत्काल निर्देश देना चाहिए एवं विशेष गिरदावरी करवा कर प्रभावित किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द देना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : जयपुर में टूटी Noor Ka Bandh की दीवार, खुलेआम बहने लगी लोगों की लाशें
राजस्थान में फसलों की बुवाई का रिकॉर्ड
इस साल प्रदेश में खरीफ की फसलों की बुवाई रिकॉर्ड 15,560 हजार हैक्टेयर भूमि पर की गई है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष बाजरा की बुवाई 4,250.33 हजार हैक्टेयर में की गई है, जबकि मक्का की बुवाई 962.40 हजार हैक्टेयर भूमि पर की गई है। स्पेशल मिलेट्स की बुवाई 2.66 हजार हैक्टेयर में और ज्वार की बुवाई 642 हजार हैक्टेयर में की गई है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।