जयुपर। राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर स्थित परिसर में कैंटिनो और दुकानों पर आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान की गई जांच में कई गंभीर खामियां सामने आईं। सड़े गले आलू, प्याज, एक्सपायरी डेट के मसाले, जंग लगे मसाला दानी, बेसन में पड़ी इल्लियां, दीवारों पर भारी गंदगी, खराब तेल और गंदे बर्तन पाए गए। गोल कैंटीन में नमक कैंटीन की दीवारों पर राष्ट्रध्वज लगाया गया था, जिसे धुएं के कारण काला किया जा रहा था, जिससे राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा था। इसके अलावा, 10 से 12 घरेलू गैस सिलेंडर भी पाए गए, जिन्हें जयपुर कलेक्टर को सूचित कर जप्त करवाया गया।
किसी भी दुकानदार के पास नहीं मिला लाइसेंस
बता दें कि वहां पर जितनी भी कैंटीन और चाय पानी कचोरी की दुकान थी किसी के पास भी फूड लाइसेंस नहीं पाया गया। सिर्फ इतना ही एक दुकानदार के यहां तो कोरोना काल की खराब नमकीन भी पाई गई सभी के सैंपल्स लिए गए है। कार्रवाई के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के सभी वरिष्ठ कनिष्ठ अधिवक्ता ने भी अपनी आंखों से यह नजारा देखा और देखकर आश्चर्यचकित रह गए।
यह खबर भी पढ़ें:-भाटी, बेनीवाल और रोत करेंगे बड़ा गड़बड़झाला, बनाया ये प्लान, भजनलाल की मुश्किलें बढ़ी
मोमोज हब में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत इकबाल खान (आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर) तथा अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा सोमवार (2 सितम्बर) को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा एन आर आई सर्किल जगतपुरा के पास स्थित मोमोज हब का निरीक्षण किया गया। मोमोज हब ( एक यूनिट ऑफ प्रव्य फूड टेक प्राइवेट लिमिटेड) में जांच के दौरान भारी मात्रा में अवधिपार कोल्ड ड्रिंक और विभिन्न फलों की फ्रूट सिरप पाई गई। ये उत्पाद आम जनता को परोसे जा रहे विभिन्न प्रकार के फ्रूट शेक में उपयोग किए जा रहे थे। इन उत्पादों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। मोमोज हब के फ्रीजर में पूरी तरह से अवधिपार कोल्ड ड्रिंक और फ्रूट सिरप भरी हुई थी। इन उत्पादों को नष्ट करने के बाद विक्रेता को भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न होने के लिए पाबंद किया गया। इसके अलावा मोमोज हब में फूड लाइसेंस मौके पर चस्पा नहीं मिला और वहां काम करने वाले किसी भी फूड हैंडलर्स का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी नहीं पाया गया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।