पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की लुटिया डूब गई है क्योंकि कोर्ट ने उन्हें 3 साल जेल की सजा सुनाने के साथ ही 5 साल चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया। आपको बता दें कि इमरान खान तोशखाना केस में दोषी ठहराए गए हैं और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत ने आज उन्हें तीन साल जेल की सजा सुनाई. हालांकि इस सजा के खिलाफ खान के पास ऊपरी अदालतों में अपील करने का मौका है. गौरतलब है कि काफी लंबे समय से इस मामले को लेकर इमरान खान चौतरफा घिरे हुए थे और अब उन्हें सजा सुना दी गई है. अब इमरान खान आगामी आम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इसके साथ ही इमरान खान का अरेस्ट वारंट जारी करके अरेस्ट कर लिया गया है. तो आइए जानते हैं ऐसा क्यों हुआ—
यह भी पढ़ें : महिलाओं को हिजाब नहीं पहनना पड़ेगा भारी, होगी 10 साल की जेल और इतना बड़ा जुर्माना
ये है तोशाखाने के नियम
पाकिस्तान में तोशाखाना की स्थापना 1974 में की गई थी. यह एक ऐसी जगह या रूम है जो सरकारी कैबिनेट के अंतर्गत आता है. इसमें विदेश दौरों पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, कैबिनेट मंत्री, सरकारी अधिकारियो को मिलने वाले तोहफों को रखा जाता है. इमरान पर आरोप है कि उन्होंने इसमें धांधली की है. उन पर आरोप हैं कि इमरान को प्रधानमंत्री रहते हुए उनकी आधिकारिक यात्राओं के दौरान करीब साढ़ 14 करोड़ रुपए के ऐसे गिफ्ट मिले जो उन्होंने तोशाखाने में जमा किए और फिर उन्हें सस्ते में खरीदकर बड़ी कीमत पर बेच दिया.
यह भी पढ़ें : 9 अगस्त को भंग होगी पाकिस्तान की नेशनल असेंबली, 90 दिन में कराना होगा चुनाव
इमरान ने की थी ये धांधली
इमरान ने इस पूरे काम को अंजाम देने के लिए सरकारी कानून में परिवर्तन भी किया है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन उपहारों में एक ग्राफ घड़ी, एक जोड़ा कफलिंक, एक कीमती पेन, एक अंगूठी और रोलेक्स की चार घड़ियां भी शामिल थीं. नियम के अनुसार इन गिफ्ट को तोशाखाना में जमा कराना होता है. लेकिन अगर कोई इसे अपने पास रखना चाहे तो उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ती है. लेकिन इमरान ने यही धांधली की है.
यह भी पढ़ें : ब्रिक्स समिट में जाने से पीएम मोदी ने किया इनकार, ये हैं बड़ी वजह
बुशरा बीबी ने किया पूरा खेला
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं. करीब एक माह पहले पाकिस्तान की सरकार ने तोशाखाना केस में फर्जी और जाली रसीद तैयार करने और जमा करने के आरोप में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का मामला दर्ज किया था. फिलहाल इस्लामाबाद की ट्रायल कोर्ट इमरान को 3 साल जेल की सजा सुनाई है. एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद इमरान के राजनीतिक करियर पर संकट आ गया है.