जयपुर : Today Weather : राजस्थान में भारी बारिश का दौर अभी जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ा जिस कारण अब राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र 4 सितंबर को कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो गया है। अब वर्तमान में यह क्षेत्र दक्षिणी पश्चिम राजस्थान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। इसका असर ये होगा कि जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में भी कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार किसानों को देगी विदेश में प्रशिक्षण
अगले 4-5 दिनों तक होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक एक और नया कम दबाव का क्षेत्र आगामी 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। इस नए सिस्टम के कारण पूर्वी राजस्थान में अगले 4-5 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में भी अगले 3 से 4 दिन तक मेघ गर्जन के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ ही जोधपुर संभाग में अगले 3 दिन तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है।
राजस्थान में जारी रहेगी भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के अधिकतर इलाकों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर चलता रहेगा। यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी लेकिन लोगों को सतर्क रहने की भी आवश्यकता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।