जयपुर। राजस्थान निदेशालय राष्ट्रीय कैडेट कोर के उप महानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने बताया कि पूर्व चीफ ऑफिसर एवं मीडिया प्रभारी नंदकिशोर शर्मा को उनकी कर्तव्यनिष्ठा, कार्य कुशलता एवम सराहनीय योगदान के लिए राजस्थान से एक मात्र ऑनरेरी रैंक प्रदान करने हेतु महानिदेशालय राष्ट्रीय कैडेट कोर नई दिल्ली के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल पाल सिंह AVSM,VSM रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को भेजा है। इस पर बटालियन ,ग्रुप और राजस्थान निदेशालय के आला अधिकारियों ने खुशी जाहिर की है। उपमहानिदेशक एयर कमोडोर एल के जैन ने बताया कि महानिदेशक महोदय पूर्व में राजस्थान दौरे के समय भी इनकी भूरी- भूरी प्रशंसा कर चुके हैं। ऑनरेरी रैंक प्राप्त के बाद पूर्व चीफ ऑफिसर नंदकिशोर शर्मा के संगठन से हमेशा जुडे रहने से निरन्तर सक्रिय एवं निःस्वार्थ सेवा का लाभ एन सी सी को मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें : फिर मचेगा गदर! राजस्थान के कन्हैया लाल हत्याकांड पर बन रही ये बॉलीवुड फिल्म
उप महानिदेशक एन सी सी एयर कमोडोर एल के जैन ने बताया कि पूर्व चीफ ऑफिसर ,मीडिया प्रभारी नंदकिशोर शर्मा प्रथम राजस्थान बटालियन एन सी सी जयपुर 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे।उसके बाद भी यह निरंतर और निस्वार्थ भाव से एन सी सी की सेवा कर रहें है। उन्होंने सेवा के दौरान एन सी सी की हर गतिविधि में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया है। इसी कड़ी में एन सी सी का लाभ ग्रामीण छात्रों एवं छात्राओं को मिले इसके लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस्सी में एन सी सी की शुरुआत कराई थी। राष्ट्रीय कैडेट कोर के करीब 3 दशक की सेवा के फलस्वरूप ही राजस्थान के एकमात्र अधिकारी हैं जिनका ऑनरेरी रैंक के लिए प्रस्ताव महानिदेशक को भेजा है।
यह भी पढ़ें : नए जिले शाहपुरा को लेकर विरोध हुआ शुरू
पूर्व चीफ एवं मीडिया प्रभारी नंदकिशोर शर्मा ने कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्य कुशलता का परिचय देते हुए 30 वर्ष की सेवा के दौरान करीब 46 अवार्ड प्राप्त कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसमें मुख्य रुप से राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तरीय पुरुस्कार, महानिदेशक एन सी सी नई दिल्ली रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा तीन बार "महानिदेशक पदक" एवं "प्रशंसा पत्र" ,कैश अवार्ड ,दो सेवा मेडल (7 वर्ष और 12 वर्ष ) प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थान होगा आज तर ब तर, फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर
सेवा के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर में होने वाली सह- शैक्षिक गतिविधि में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, कंबाइंड प्रशिक्षण शिविर, नेशनल इंटीग्रेशन शिविर,प्री थल सैनिक शिविर, प्री आर डी सी शिविर,यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम ,गणतंत्र दिवस एवं प्रधानमंत्री रैली, ऑल इंडिया राॅक क्लाइमिंग ट्रेनिंग तिरुअनंतपुरम (केरल एवं लक्षदीप), ऑल इंडिया ट्रैकिंग एक्सपीडिशन नैनीताल, चौपटिया (उत्तराखंड),ऑल इंडिया ट्रैकिंग बेलगांव( कर्नाटक गोवा) में भी सक्रिय योगदान देते हुए कई पुरस्कार प्राप्त किए है।
यह भी पढ़ें : नंगे पैर नापे रास्ते, अब जाकर दिया सीएम ने जिलों का फल
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर कार्यों के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी शर्मा के नेतृत्व में नशा मुक्ति, रक्तदान, वृक्षारोपण श्रमदान, नुक्कड़ नाटक, रन फॉर यूनिटी, स्वच्छता अभियान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कोविड-19 ,G20 के तहत जलवायु परिवर्तन पर एन सी सी सेमिनार, आदि में विशेष भूमिका प्रदान की है इसके अतिरिक्त 15 अगस्त, 26 जनवरी, एन सी सी स्थापना दिवस, अन्य राष्ट्रीय पर्वो एवं विशेष अवसरों पर भी राजस्थान निदेशालय में विशिष्ट भूमिका का निर्वहन किया है। उस पर समस्त राष्ट्रीय कैडेट कोर को अत्यंत गर्व है।