जयपुर। Today Weather : राजस्थान में बारिश का दौर अभी लगातार जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार तक राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश का दौर जारी रहने वाला है। हालांकि, रविवार से बारिश की गतिविधियां कम होती दिखाई देंगी। जिस तरह से अगस्त माह में 2 बार मानसून का ब्रेक आया था ठीक उसी तर्ज पर एक बार फिर से मानसून पर ब्रेक लगेगा।
राजस्थान के 31 जिलों में भारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार 5 सितंबर (Today Weather) को राज्य के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को छोड़कर 31 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। इन 31 में से भी 15 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालौर और पाली जिले शामिल हैं। भारी बारिश वाले इन जिलों को लेकर लोगों से अपील की गई है कि वो जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें।
यह भी पढ़ें: Today Weather : राजस्थान में जारी रहेगी भारी बारिश, अगले 4-5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना भारी बारिश का कारण
दरअसल, मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना था जो कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में कंवर्ट हो चुका है। अभी यह सर्कुलेशन दक्षिण पश्चिम राजस्थान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ। इसके बाद अब एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में आने वाले 24 घंटे में बनने जा रहा है। इसकी वजह से कई जिलों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में आने वाले 3 से 4 दिन तक मानसून सक्रिय रहने की वजह से कहीं-कहीं भारी बारिश जारी रहेगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में आने वाले 3 से 4 दिन मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होगी। वहीं, जोधपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।