जयपुर। राजस्थान में SI Vacancy 2021 अब रद्द होने के आसार अब प्रबल हो चुके हैं। क्योंकि सचिन पायलट के बाद अब हनुमान बेनीवाल ने इसको लेकर बीड़ा उठा लिया है। अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का भी पेपर लीक मामले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिखकर RPSC अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय को भी गिरफ्तार करने की मांग उठाई है। बेनीवाल ने RPSC की ओर से आयोजित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि RPSC अध्यक्ष के दखल के बिना पेपरलीक की घटनाएं नहीं हो सकती। उन्होंने यह भी कहा कि RPSC अध्यक्ष की गिरफ्तारी से और भी कई बड़े खुलासे सामने आएंगे।
बेनीवाल ने उठाई सब एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग
नागौर सांसद बेनीवाल ने सीएम को पत्र लिखकर आरपीएससी की विश्वसनीयता पर बड़े सवाल खड़े किए। बेनीवाल ने पत्र में लिखा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती के पेपर लीक मामले की राजस्थान सरकार की एजेंसी एसओजी जांच कर रही है। इस एजेंसी ने अब तक 3 दर्जन से अधिक ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा भी दो दर्जन अन्य लोग, जो इसमें शामिल है, जो भी गिरफ्तार हो चुके हैं। इस स्थिति में सब इंस्पेक्टर परीक्षा (SI Vacancy) में बड़े स्तर पर गड़बडियां होना सामने आया है। ऐसे में अब लिहाजा आयोग की तरफ से यह परीक्षा रद्द की जाए।
यह भी पढ़ें : Rising Rajasthan Summit : CM भजनलाल शर्मा जापान-कोरिया में करेंगे रोड़ शो
बेनीवाल ने कहा आयोग के अध्यक्ष की भी हो गिरफ्तारी
सांसद बेनीवाल ने RPSC के दो पूर्व सदस्यों रामूराम राइका और बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी का हवाला देते हुए आयोग के अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस संस्था के किसी भी गोपनीय काम में सीधे अध्यक्ष का भी दखल होता है। बेनीवाल ने अपने इस पत्र में गहलोत राज के दौरान कई मंत्रियों और अफसरों के नाम लेकर भी उन पर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने की है कि अध्यक्ष संजय क्षेत्रिय की भी गिरफ्तारी होना आवश्यक है, उनकी गिरफ्तारी से उनके कार्यकाल में हुई सभी भर्तियों में पेपर लीक (SI Vacancy) से जुड़े मामलों में बड़े सूत्रधारों का पता चलेगा।
सचिन पायलट ने भी उठाई RPSC भंग करने की मांग
हनुमान बेनीवाल ही नहीं बल्कि इस मामले में सचिन पायलट ने भी एक प्रेस नोट जारी कर राजनीति में हलचल मचा दी है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की संवैधानिक संस्था RPSC पर बड़े सवाल खड़े करते हुए इसे भंग कर फिर से गठित करने की मांग की है। सचिन ने अपने प्रेस नोट में लिखा है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती (SI Vacancy) पेपर लीक मामले में एसओजी ने RPSC के पूर्व सदस्य रामूराम राइका को गिरफ्तार किया। इससे पहले ईडी ने भी बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार किया था। पायलट ने कहा कि ईडी और एसओजी की तरफ से पेपर लीक मामले में जो गिरफ्तारियां हुई है उनको लेकर RPSC जैसे प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान खड़े हो चुके हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।