हर कोई सुबह के समय उठते ही देश के बारे में जानना चाहता है कि हमारे देश में आज क्या विशेष होने वाला है। देश विदेश की इन्हीं ताजा खबरों की जानकारी के लिए हम आपको यहां उन सभी खबरों के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप अपडेट रह सके। तो सुबह की शुरुआत करते हैं आज की इन खास–खास खबरों के साथ……
- नूंह हिंसा की साजिश रची गई दिल्ली दंगों की तरह
- दिल्ली एनसीआर पर मेघ होंगे मेहरबान
- पति आलोक के मुकदमे के बाद बड़ी ज्योति मौर्य की मुश्किलें
- यूक्रेनी ब्लड ट्रांसफ्यूशन सेंटर पर रूस ने किया हमला
- पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, 6 की मौत
- गुयाना में बल्लेबाज तरसेंगे रनों के लिए
- शिव ठाकरे व डेजी शाह डांस के कारण बने दोस्त
- जयपुर मेयर गुर्जर को गहलोत ने किया बर्खास्त
- एनएसए शामिल हुए यूक्रेन पर आयोजित बैठक में
- गदर मचा रही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
1. हरियाणा के नूंह में जिस तरीके से फरवरी 2020 में सीएए और एनआरसी के विरोध में दिल्ली में भीषण दंगों की साजिश रची गई थी उसी तरह का फार्मूला अपनाया जा रहा है। इस पूरे मामले में हरियाणा का इंटेलीजेंट सिस्टम कमजोर रहा और यही कारण रहा कि पुलिस को दंगों की भनक नहीं लग पाई। नूंह में भी दंगाइयों ने दिल्ली की तरह ही छतों पर ईट और पत्थर इकट्ठे किए। हमला करने के लिए पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया गया।
2. मानसून की सक्रियता के चलते देशभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। देश भर में कहीं बारिश आफत बनकर टूट रही है तो कहीं बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग की ओर से देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। हिमाचल में भी मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
3. पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही। ज्योति मौर्य की मुश्किल है लगातार बढ़ती जा रही है। ज्योति मौर्य की पति आलोक मौर्य की शिकायत के बाद ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच तेज हो गई है। जांच कमेटी की ओर से ज्योति मौर्य को नोटिस भेजा गया है। नोटिस भेजकर संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है। आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर करोड़ों का लेनदेन करने का आरोप लगाया है। आलोक मौर्य के अनुसार ज्योति मौर्य ने इन पैसों से कई स्थानों पर संपत्ति भी बनाई है।
4. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चलते हुए 15 महीनों से ज्यादा हो चुके हैं दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा। दोनों देशों की सेनाएं एक दूसरे पर लगातार हमलावर हो रही है। अब एक बार फिर से रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला बोला गया है। रूस ने यूक्रेन के ब्लड ट्रांसफ्यूजशन सेंटर पर हमला किया है। इस हमले की जानकारी खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलीदिमीर जेलेंस्की ने दी है। इस हमले के बाद यूक्रेन आग से निपटने का हर संभव प्रयास कर रहा है।
5. बौद्ध परिपथ पर अढुआपुर के पास मवेशी को बचाने के लिए एक कार पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के कारण कार खाई में जाकर गिरी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला एक युवती और दो बच्चे भी शामिल थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया। पुलिस ने मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवाया वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
6. त्रिनिदाद में हार्दिक पांड्य एंड कंपनी के हाथों से आखिरी ओवरों में जीत फिसल गई। गुयान में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम अपनी गलती से सबक लेकर मैदान में उतरेगी। यदि कैसरेबियाई टीम की बात करे तो वह पिछले मैच के प्रदर्शन को फिर से दोहराने का प्रयास करेंगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच गुयान के प्रोविडेंस स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
7. दोस्ती एक ऐसा रिश्ता हैं, जो हम खुद बनाते हैं। अभिनेता शिव ठाकरे और अभिनेत्री डेजी शाह आज एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती डांस की वजह से हुई। दोनों की मुलाकात खतरों के खिलाड़ी 13 के सेट पर हुई थी। और आज भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। शिव ठाकरे ने कहा डेजी शाह मेरी मस्ती वाली दोस्त हैं। एक दूसरे के साथ काफी मस्ती करते हैं।
8. महापौर मुनेश गुर्जर को पति का रिश्वत लेना भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महापौर मुनेश गुर्जर को बर्खास्त कर दिया हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्रवाई करते हुए बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की और से मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर तथा दो दलाल को गिरफ्तार किया गया हैं। महापौर मुनेश गुर्जर के घर छापा मार कार्रवाई के बाद महापौर गुर्जर पर गाज गिरी हैं।
9. यूक्रेन में संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। दो दिवसीय सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी शिरकत की। इसके साथ ही कई अन्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी इस सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। सम्मेलन की मेजबानी सऊदी अरब की ओर से की जा रही है। इस सम्मेलन में 40 देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं।
10. रणवीर सिंह आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी लगातार बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो चुके हैं। फिल्म की कमाई बीच में धीमी होने लगी थी लेकिन एक बार फिर से फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।