नई दिल्ली। मानसून की सक्रियता के चलते देशभर में बारिश का दौर लगातार जारी है। देश भर में कहीं बारिश आफत बनकर टूट रही है तो कहीं बारिश कहर बरपा रही है। मौसम विभाग की ओर से देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावना बताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। हिमाचल में भी मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अलग-अलग राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
देशभर में बारिश देखने को मिल रही है। यूपी में आमान मे काले बादल छाए रहने के साथ ही तेज बारिश होने होने की संभावना जताई गई है। बारिश की गतिविधियों में अगले 5 दिनों तक तेजी देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले 5 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग की और से दिल्ली के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों मे बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही 10 अगस्त से बारिश का दौर थमना शुरू हो जाएगा।
बिहार के पटना सहित मुंगेर, नालंदा, बांका, जहानाबाद सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मेघगर्जन की संभावना भी जताई गई है। तथा कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हालांकी देश के कई राज्यों में बारिश देखने को नहीं मिल रही हैं। बारिश नहीं होने के कारण लोगों को उमस व गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग की और से अमृतसर, करनाल, दिल्ली, हमीरपुर, रांची, मध्यमप्रदेश सहित बंगाल में बारिश की चेतावनी जारी कि गई हैं।