प्रयागराज। पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य की मुश्किलें रुकने का नाम नहीं ले रही। ज्योति मौर्य की मुश्किल है लगातार बढ़ती जा रही है। ज्योति मौर्य की पति आलोक मौर्य की शिकायत के बाद ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच तेज हो गई है। जांच कमेटी की ओर से ज्योति मौर्य को नोटिस भेजा गया है। नोटिस भेजकर संपत्ति का ब्यौरा मांगा गया है। आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य पर अपने पद का गलत इस्तेमाल कर करोड़ों का लेनदेन करने का आरोप लगाया है। आलोक मौर्य के अनुसार ज्योति मौर्य ने इन पैसों से कई स्थानों पर संपत्ति भी बनाई है।
शासन के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच मंडलयुक्त विजय विश्वास पंत को सौंपी गई है। मंडलायुक्त ने इस मामले में जाचं के लिए कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अमृतलाल बिंद, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय तथा एसीएम प्रथम जयजीत कौर को शामिल किया है। कमेटी द्वारा जांच को तेजी दी गई है। ज्योती मोर्या को नोटिस भेजकर संपत्ति का ब्योरा मांगा गया है। ज्योति मौर्य से जांच में सहयोग करने के लिए भी कहा गया है। ज्योति मोर्या व आलोक मौर्य से सीसीटीवी की निगरानी में पूछताछ की जाएगी।
दोनों से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद दोनों का एक दुसरे से आमना सामना करवाया जाएगा। दोनों से पूछे जाने वाले सवालों को भी सूचीबद्ध किया गया है। अलग-अलग सवाल करने के बाद दोनों को एक साथ बैठाकर सवाल किए जाएगे। इसके साथ ही आलोक मोर्या से ज्योति मोर्य पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ सबुत भी मांगे जाएगे। जांच कमेटी के द्वारा इस मामले में जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।