Bisalpur Dam Overflowed 2024: जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है और कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। उन्हीं में से एक है बीसलपुर बांध जो फुल भर चुका है। बीसलपुर बांध में 315.13 आर एल मीटर पानी जमा हो चुका है, जबकि बांध की भराव क्षमता 315.50 है। बीसलपुर डैम में अब महज 37 सेंटीमीटर ही खाली है। बीसलपुर में लगातार पानी बढ़ने के चलते बांध प्रबंधन और जिला प्रशासन भी इसके खोलने को लेकर गुरुवार से मंथन कर रहा था, लेकिन शुक्रवार को बीसलपुर बांध के गेट खोले जा सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:–बीसलपुर बांध फुल भरा, कभी भी खुल सकते हैं गेट, कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश
पिछले तीन दिन से राजस्थान के 10 जिलों में भारी बारिश हो रही है। जयपुर मौसम विज्ञान ने आज भी गंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि 8 सितंबर से प्रदेश मानसून का दौर धीमा हो जाएगा। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले में तेज बारिश होने के चलते बीसलपुर बांध में पानी की आवाक तेज हो गई है। बीते 30 घंटे में 31 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है।
बांध के गेट खोलने का अलर्ट जारी
जिला प्रशासन और बांध प्रबंधन बीसलपुर के गेट खोलने के लिए अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर डॉ. सौन्या झा आज बांध का निरीक्षण कर गेट खोलने की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगी। साथ ही साथ बांध प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। उसके बाद ही डिसाइड होगा कि गेट कब खोले जाएंगे। गेट खोलने के लिए अलर्ट प्रशासन ने लोगों और आने जाने वाले वाहनों को रोकने के निर्देश दिए हैं। ताकि नदी में पानी छोड़ते वक्त कोई हादसा ना हो।
तेज बारिश के चलते बीसलपुर में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। इसी के साथ लोगों को इसके भरने की उम्मीद बढ़ गई है। लोगों का मानना है कि ऐसी रफ्तार रही तो बांध शुकव्रार को लबालब हो जाएगा। अभी बांध करीब 93 प्रतिशत भरा चुका है।
यह खबर भी पढ़ें:-2 सितंबर को राजस्थान के 29 जिलों में होगी भारी बारिश, बांधों में आया इतना पानी