Rajasthan News: जयपुर। सीकर में एक पूर्व पार्षद (former councilor) ने ऐसी दबंगई दिखाई कि एक युवक चिल्ला-चिल्ला कर जिंदगी की भीख मांगता रहा। यह मामला सदर थाने इलाके के सालासर रोड स्थित नेहरू पार्क के पास का है। जहां एक पार्षद गाड़ी पर एक युवक को लेटाकर तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाता नजर आया। पार्षद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक गाड़ी के बोनट पर लटका हुआ जोर-जोर से चिल्ला रहा है और एक पूर्व पार्षद पर जबरन बोनट पर डालकर ले जाने का आरोप लगा रहा है।
दोनों दर्ज करवाई क्रॉस रिपोर्ट
इस मामले में पूर्व पार्षद और युवक ने थाने में एक-दूसरे के खिलाफ क्रॉस रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बोनट पर लटके युवक सुरेंद्र ने पूर्व पार्षद विजय शर्मा पर जबरन गाड़ी के बोनट पर डालकर गाड़ी दौड़ाने का आरोप लगाया है तो वहीं पूर्व पार्षद विजय शर्मा ने भी कुछ युवकों पर मारपीट करने और गाड़ी पर पत्थर फेंकरकर गाड़ी तोड़ने के आरोप लगाए हैं।
पूर्व पार्षद का कहना है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी दौड़ाई थी। इस दौरान एक युवक जबरन उनकी गाड़ी के बोनट पर चढ़ गया था। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है।
‘पूर्व पार्षद ने गाड़ी से महिलाओं को मारी टक्कर’
बोनट पर चले युवक सुरेंद्र सैनी ने सदर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार को उसकी मां और चाचा जानवरों को पानी पिला रहे थे। इस दौरान पूर्व पार्षद ने उनके साथ गाली-गैलोच किया और महिलाओं को गाड़ी से टक्कर भी मारी। जब उसकी चाची ने उन्हें फोन किया तो वह घर पहुंचा। जब वह घर पहुंचा तो पार्षद ने उनके साथ भी मारपीट की।
पूर्व पार्षद ने अपनी गाड़ी के बोनट पर डाल लिया और तेज स्पीड से गाड़ी दौड़ाने लगा। करीब डेढ़ मिनट बाद उसे नेहरू पार्क के पास पटककर गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गया।
यह खबर भी पढ़ें:-कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ और गहलोत में छिड़ी जुबानी जंग
‘मैं तो खुद की जान बचाने भागा’
पूर्व पार्षद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह अपने किसी जानकार के पास नेहरू पार्क गया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पड़ोसियों में आपस में विवाद चल रहा था तो वह भी वहां पहुंच गया। इस दौरान लड़ाई झगड़ा कर रहे चार पांच लोग उसके पास आए और उससे मारपीट की।
बदमाश युवकों ने उसकी कार पर भी पत्थर फेंके, जिससे कार का शीशा टूट गया। ऐसे में वह घबराकर वहां रवाना से हुआ तो एक युवक सुरेंद्र सैनी खुद ही उसकी कार के बोनट पर लटक गया। फिलहाल सदर थाना पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।