Khatu Shyam temple : जयपुर। खाटू श्याम जी का चमत्कारी मंदिर खाटू गांव स्थित जो सीकर जिले में आता है। इस मंदिर की लोकप्रिता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। दरअलस, बाबा को कलयुग में पूजने का वरदान मिला था। अगर आप भी खाटू के भक्त तो सितंबर महीने में दर्शन के लिए जाने से पहले जान लें कि मंदिर कब-कब बंद रहेगा और क्यों?
विशेष पूजा, बंद रहेंगे पट
हारे का सहारा नाम से कलियुग में विख्यात खाटूश्यामजी मंदिर के पट इस महीने 8 सितंबर की रात दस बजे से मंगल होकर अगले दिन नौ सितंबर को 5:00 बजे तक बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी की और से जारी बयान में बताया गया है कि अमावस्या पर स्नान के बाद सोमवार नौ सितंबर को खाटू नरेश बाबा श्याम की विशेष पूजा एवं तिलक श्रृंगार विधि विधान से होगा, जिसमें काफी समय लगता है। इस कारण रविवार रात आठ बजे मंगल आरती के बाद बंद किए बाबा के पट सोमवार नौ सितंबर को शाम पांच बजे तक आम दर्शनार्थ खोले जाएंगे।
यह खबर भी पढ़ें:-अद्भुत है ये गणेश मंदिर, हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी करते हैं पूजा, बप्पा करते हैं मुराद पूरी
भक्तों से अपील : दर्शन के लिए 9 सितंबर को ही पहुंचे
श्री श्याम मंदिर कमेटी की और से जारी बयान में कहा गया है कि श्याम के भक्तों नौ सितंबर शाम को बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। दरअसल, विशेष पूजा के चलते आठ सितंबर शाम मंगला आरती के बाद नौ सितंबर शाम तक बाबा के पट बंद रहेंगे। श्याम मंदिर कमेटी का कहना अगर बाहर से आ रहे हो तो नौ सितंबर को मंदिर खुलने के बाद ही मंदिर पहुंचे ताकि अनावश्यक समय खराब ना हो।
लाखों श्रद्धालु करते हैँ बाबा के दर्शन
कलयुगी अवतार में बाबा खाटू श्याम के लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जाएगी। आलम यह है कि वर्ष भर में लाखों भक्त बाबा के दर्शन करते हैं। माना जा रहा है प्रतिदिन खाटू श्याम मंदिर में दर्शन के लिए 8 से 10 हजार लोग पहुंचते हैं। खाटू श्याम जी के लक्खी मेले में 7 दिनों के अंदर ही 35 से 40 लाख से ज्याद श्रद्धालु दर्शन करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश मंदिर में लक्खी मेले का आगाज, रणथंभौर की वादियों में गूंजेंगे गणपति के जयकारे