Top 10 Rajasthan News of 8 September 2024: राजस्थान की ताजा खबरों के लिए मोर्निंग न्यूज इंडिया की वेबसाइट से जुडें। यहां आपको रोजाना की ताजा खबरों से रुबरु किरवाया जाता है। तो आइए जानते हैं आज सुबह की राजस्थान से जुड़ी खबर-
1. जयपुर के कालवाड़ में सिवरेज के खुले चेंबर में गिरी साइकिल, कुले चेंबर दे रहे हादसों को मौका।
2. कोटा में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी दिलवाने का पर्दाफाश, पुलिस ने किया एक शख्स को गिरफ्तार।
3.बड़े बांधों में लगातार पानी की आवक हो रही तेज, जल संसाधन विभाग ने बांधों की स्थिति का जारी किया आंकड़ा।
4. SMS हॉ्सपिटल में ब्लैड बैंके में आई खून की कमी, बाकी हॉस्पिटल में भी चल रही खून की कमी।
5. प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट,पूर्वी राजस्थान में दो दिन सक्रीय रहेगा मानसून, जयपुर कोटा और अजमेर में तेज बारिश की संभावना।
यह भी पढ़ें : Top 10 Big News of 7 September: 2024- देश-दुनिया की 10 बड़ी ख़बरें
6. पाली के जैतारण में गुर्जर समाज का पैदल जत्था देवमाली धाम के लिए रवाना।
7. ERCP फेज -1 से जुड़ी खबर, नैरेर बैराज के गेट टेस्टिंग के लिए किए गेट बंद।
8. केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रहे पोकरण दौरे पर, जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार।
9. सिरोही के पिंडवाड़ा में एनीकेट में डूबने से युवक की हुई मौत।
10. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ी आज आएंगे जयपुर।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।