- नए जिले ब्यावर ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अपना स्थापना दिवस
- शहर में छाया त्यौहारों सा उल्लास
ब्यावर। ब्यावर को जिला बनाने की बरसों पुरानी मांग ने सोमवार को मूर्तरूप ले लिया। सोमवार को शहर के मिशन ग्राउंड पर आयोजित ब्यावर जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में हवन पूजन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से जयपुर से ही ब्यावर जिले की अनावरण पट्टिका का अनावरण किया। सीएम गहलोत द्वारा ब्यावर जिले की अनावरण पट्टिका का अनावरण करते ही पांडाल में उपस्थित सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित जिले के निवासियों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से वातावरण को गूंजायमान कर दिया।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी की सदस्यता बहाली पर एक्शन में आए गहलोत! मोदी सरकार पर कही ये बड़ी बात
गीतों की गूंजती स्वरलहेरियों ने वातावरण को किया आनंदित
पांडाल में उपस्थित लोगों ने कांग्रेस सरकार जिंदाबाद तथा अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाए। इससे पूर्व सोमवार को ब्यावर स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत पूरे ब्यावर में उत्साग, उमंग तथा हर्ष का वातावरण बना रहा। शहरवासियों के उत्साह तथा उमंग को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे शहर में आज कोई तीज-त्यौहार हो। हर तरफ बैंड बाजों- ढ़ोल-नगाडों की आवाज के साथ गीतों की गूंजती स्वरलहेरिया वातावरण को आनंदित कर रही थी।
यह भी पढ़े: राजस्थान के नए जिलों से जुडे हर सवाल का जवाब पढ़िए मॉर्निंग न्यूज इंडिया पर
आकर्षक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए जिले वासी
मिशन ग्राउंड पर प्रशासन की और से आयोजित किए गए ब्यावर जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए महिलाएं तथा पुरूष विभिन्न प्रकार की आकर्षक वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। इस दौरान नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, कर्मचारी तथा पार्षदगण बैंड-बाजों की मधुर धुनों के साथ कच्छी घोडी नृत्य तथा चरी नृत्य करती महिलाओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य गेट पर अतिथियों के स्वागत के लिए शंखनाद के साथ ढ़ोल-नगाडों की थाप तथा कालबेलियां नृत्य करती नृत्यांगनाएं मौजूद थी।
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दी यज्ञ में आहुतियां
जिला स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व धर्म प्रार्थना तथा हवन पूजन के साथ किया गया। अतिथियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां देकर ब्यावर जिले की उत्तरोतर विकास की कामना की। इस दौरान राज्य सरकार के कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा, विधायक शंकरसिंह, मसूदा विधायक राकेश पारीक, विधायक शंकरसिंह रावत, कांग्रेस नेता मनोज चौहान, भीम विधायक सुदर्शनसिंह रावत मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य आदि उपस्थित रहे।