जयपुर। Today Weather : 11 और 12 सितंबर को भी मेघ जमकर बरसने वाले हैं। इसी के साथ ही राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहने वला है। पिछले 24 चौबीस घंटे के दौरान दौसा और करौली सहित 6 जिलों में भारी बारिश हुई है। दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) की तरफ से आने वाले दिनों में कई जगहों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान भारी बारिश अपडेट: 9 सितंबर pic.twitter.com/bTMNP2tKCT
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) September 9, 2024
राजस्थान में जारी रहेगा भारी बारिश का दौर
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार (Today Weather) मंगलवार सुबह तक की पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ क्षेत्रों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई है। इस दौरान राज्य के दौसा, करौली, सिरोही, डूंगरपुर, बारां व सवाई माधोपुर में कहीं कहीं भारी बारिश हुई है।
यह भी पढ़ें : अजमेर में बाढ़ जैसे हालात, सेना ने मोर्चा संभाला, जानें कब तक चलेगी बारिश
राजस्थान में यहां पर दर्ज हुई भारी बारिश
राजस्थान में भारी से भारी बारिश की बात करें तो फलोज (डूंगरपुर) में 100 मिमी, चौथ का बरवाड़ा में 94 मिमी व रानीवाड़ा, जालौर में 59.0 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए दबाव क्षेत्र के प्रभाव से मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होगी। वहीं, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने वाली है।
11 व 12 सितंबर को बहुत भारी बारिश
11-12 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, कोटा, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश होने के साथ ही कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने वाली है। इसी तरह अगले 3 से 4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।