मुंबई। Nature Painting : 2.5 करोड़ की है ये पेंटिंग! लेकिन चोरी हो गई। जी हां यह पेंटिंग मशहूर चित्रकार सैयद हैदर रज़ा ने ‘नेचर’ शीर्षक से 1992 में बनाई थी जो मुंबई के बेलार्ड पियर स्थित गुरु ऑक्शन हाउस के गोदाम में रखी थी। लेकिन, अब 2 साल बाद जब गोदाम खोला तो यह पेंटिंग (Nature Painting) गायब मिली यानि चोरी हो गई। इसको लेकर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक मुंबई निवासी इंद्रवीर, जो पेंटिंग के मालिक हैं, उन्होंने इसे फरवरी 2020 में काला घोड़ा में अस्तगुरु नीलामी घर प्राइवेट लिमिटेड को बेचने के लिए दिया था। इसके बाद नीलामी घर ने इसे बैलार्ड पियर के एक गोदाम में रखा था।
2022 मार्च में आखिरी बार दिखी थी पेंटिंग
सैयद हैदर रजा की यह ‘नेचर’ पेंटिंग (Nature Painting) आखिरी बार 24 मार्च, 2022 को गोदाम में देखी गई थी। अब 2024 में मालिक ने नीलामी घर को यह पेंटिंग फिर से नीलामी के लिए रखने के लिए कहा था। तब यह गायब मिली तो चोरी का पता चला। पुलिस के मुताबिक उन्होंने गोदाम की तलाशी ली तो पेंटिंग गायब मिली। इसको लेकर अस्तगुरु नीलामी घर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सिद्धांत शेट्टी ने एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और एफआईआर दर्ज कराई। इसको लेकर पुलिस ने एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 380 (घर में चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : Zomato के दीपिंदर गोयल बने गुड़गांव के दूसरे सबसे अमीर शख्स, देखें पूरी लिस्ट
सैयद हैदर रजा ने 1992 में बनाई गई थी ये पेंटिंग
पुलिस के मुताबिक इस पेंटिंग का नाम ‘प्रकृति’ (Nature Painting) था जिसको सैयद हैदर रजा ने 1992 में बनाया था। रजा मध्य प्रदेश के मंडला के एक गांव में पले-बढ़े और वन-रेंजर के बेटे थे जो अक्सर अपने आस-पास के हरे-भरे जंगलों और नर्मदा नदी से प्रेरित होते थे।
पेंटिंग में खास बिंदु के मशहूर थे सैयद हैदर रजा
सैयद हैदर रजा अपनी पेंटिंग्स (Nature Painting) में अपने खास ‘बिंदु’ के लिए मशहूर थे। उनका जन्म 1922 में हुआ था जो कलेक्टरों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कलाकारों में से एक हैं। रजा ने 1940 के दशक में बॉम्बे में भारतीय आधुनिकता की शुरुआत की और फिर हाई-सोसाइटी पेरिस चले गए।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।