Petrol Price : दो साल बड़ी खुशखबरी आई कि अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने वाली है। दरअसल, क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आई है जिसका असर जल्द ही भारतीय मार्केट में देखने को मिलेगा। ऑयल सेक्रेटरी पंकज जैन के मुताबिक दुनियाभर में कच्चे तेल की कीमतें लंबे समय तक कम रहेंगी तो Petrol and Diesel Price कम की जा सकती हैं। उनका यह बयान ऐसे मौके पर आया है जब सरकार तेल का उत्पादन बढ़ाने और सस्ते में तेल बेचने वाले देशों जैसे रूस से कच्चा तेल खरीदने की कोशिश कर रही है।
2022 बाद मिलेगी खुशखबरी
अब यदि भारतीय तेल कंपनियों की तरफ से कीमतों में कटौती की जाती है तो यह करीब 2 साल बाद जनता के लिए बड़ी राहत साबित होगी। आपको बता दें कि आखिरी बार अप्रैल 2022 में तेल की कीमतों (Petrol Price) की कटौती की गई थी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सेक्रेटरी पंकज जैन के मुताबिक यदि कच्चे तेल की कीमत लंबे समय तक कम बनी रहती है तो भारतीय तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतें कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Business Idea : बिना एक रुपया लगाए महीने के कमाए हजारों, इस बिजनेस में घाटे का सवाल ही नहीं
इसलिए गिर रहे कच्चे तेल के दाम
पिछले कुछ महीनों से तेल की कीमतें (Petrol Price) कम होकर 3 साल के निचले स्तर पर आ गई हैं जिस कारण ऑयल कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है। हालांकि, कीमत में कमी आने से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई आसानी हो रही है। आपको बता दें कि 10 सितंबर को ब्रेंट क्रूड दिसंबर 2021 के बाद पहली बार 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया था। वहीं, आज गुरुवार (12 सितंबर) को ब्रेंट क्रूड का रेट 71.49 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया। क्रूड ऑयल कीमतों में गिरावट आने से रिटेल विक्रेताओं और सरकारी तेल कंपनियों का मुनाफा बढ़ गया है। मार्केट में सरकारी कंपनियों की करीब 90 फीसदी हिस्सेदारी है।
आज का क्रूड ऑयल का रेट
आज 12 सितंबर को क्रूड ऑयल (Crude Oil) वायदा कारोबार में 51 रुपये बढ़कर 5,709 प्रति बैरल हो गया। प्रतिभागियों की मजबूत हाजिर मांग की वजह से उनकी पॉजिशन बढ़ी। MCX पर अक्टूबर डिलीवरी के लिए क्रूड तेल 11,306 लॉट में 51 रुपये चढ़कर बढ़कर 5,709 प्रति बैरल पर चला गया। न्यूयॉर्क में ग्लोबल लेवल क्रूड ऑयल 1.26 प्रतिशत बढ़कर 68.16 यूएस डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट क्रूड 1.32 प्रतिशत बढ़कर 71.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा था।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।