- राहुल गांधी का बयान समाज को भड़काने वाला- चतुर्वेदी
- भाजपा ने बोला राहुल गांधी पर हमला
जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मानगढ़ धाम पर आयोजित सभा के दौरान दिए भाषण पर सियासत गर्माने लगी है। राहुल गांधी के बयान सियासत शुरू हो चुकीं है। इस बयान के सामने आने के बाद भाजपा ने पलटवार शुरू कर दिया है। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए चुनाव से पहले किए वादे याद दिलाए। इसके साथ ही चतुर्वेदी ने हमला बोलते हुए कहा राजस्थान आज दुष्कर्म के मामले में प्रथम स्थान पर है। अरूण चतुर्वेदी ने कहा राहुल गांधी प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म के मामले में बोलते तो ज्यादा अच्छा होता।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से पहले भाजपा ने पूछे ये सवाल
किसानों का कर्जा नहीं हुआ माफ
राहुल गांधी ने मानगढ़ में आयोजित सभा के दौरान आदिवासी और वनवासी को लेकर बयान दिया था। इस बयान के बाद भाजपा लगातार राहुल गांधी पर हमला बोल रही है। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा राहुल गांधी जब 2018 में राजस्थान आए थे तो प्रदेश की जनता से राहुल गांधी ने कई सारे वादे किए थे। इन वादों में से कितने ऐसे वादे है जो पूरे हुए है। राहुल गांधी को अपने इन वादों पर बात करनी चाहिए थी। किसानों का कर्जा माफ करने की बात हुई थी, लेकिन आज दिन तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। आज प्रदेश में किसानों की जमीन कुर्क हो गई है।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी देंगे 18 सीटों पर सियासी सदेंश, जानिए पूरी गणित
सरकार के सरंक्षण में हो रही पेपर लीक की घंटनाए
युवाओं को रोजगार भत्ता देने की बात कही गई थी। युवाओं को नौकरियां देने की बात थी, लेकिन आज हो उसके बिल्कुल विपरित रहा है। आज युवाओं के पास नोकरी नहीं है। पेपर ली जैसी घटनाओं के कारण आज युवा हताश हो चुका है। सरकार के संरक्षण में पेपर लीक जैसी घटनाए हो रही है। राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए चतुर्वेदी ने कहा आदिवासी समाज को भड़काने का प्रयास किया गया है।