पीएम मोदी को राज्यसभा बुलाने की मांग पर हंगामा
खड़गे ने पूछा पीएम क्यों नहीं आएंगे?
जयपुर । मणिपूर हिंसा को लेकर चर्चा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाने की मांग उठाई गई। पीएम मोदी को राज्यसभा बुलाने की मांग पर राज्यसभा में जमकर नारेबाजी हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा मोदी सरकार की और से रूल 167 के तहत चर्चा के लिए बीच के रास्ते वाली बात मान ली गई थी। बात मानने के बाद मोदी सरकार अपनी बात से पलट गई। भाजपा वाले क्यों कह रहे है पीएम मोदी नहीं आएंगे?
यह भी पढ़े: मानसून खत्म होते ही अब लगा बिजली का झटका! उधार मांग कर चलाना पड़ेगा काम
खड़गे ने कहा क्या पीएम मोदी परमात्मा हैं?
सत्ता पक्ष के सांसदों के विरोध के बीच पीएम मोदी के सदन में नहीं आने पर कई सवाल पूछे गए। खड़गे ने कहा क्या पीएम मोदी परमात्मा हैं? लगातार हो रहे विरोध के बाद राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं अविश्वास प्रस्ताप पर पीएम मोदी की और से लोकसभा में 4 बजे जबाब दिया जाएगा। पीएम मोदी के जवाब के बाद इस पर वोटिंग की जाएगी।
यह भी पढ़े: घर खोने का बहाना लगाकर नेपाल में भीख मांगते पकड़े गए 2 दर्जन भारतीय
2018 में लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव
बहुमत के लिए सदन में मौजूद सदस्यों में 50 प्रतिशत से 1 अधिक होना चाहिए अब ऐसे में लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत है। भाजपप के पास लोकसभा में सदस्यों की बात करें तो भाजपा के पास 303 सदस्य है। भाजपा को वायएसआर, आरजेडी तथा टीडीपी की और से समर्थन का वादा किया गया है। कांग्रेस के पास लोकसभा में 51 सदस्य है। वहीं गठबंधन के बाद यह संख्या 143 होती है। मोदी सरकार के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। इससे पहले 2018 में तेलुगु देशम पार्टी की और से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।