- पुलिस ने शुरू किया ऑपरेशन गरिमा
- चुनावी साल में महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा
जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में भाजपा लगातार महिला सुरक्षा का मुद्दा उठा रही है। गहलोत सरकार ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतने के खास निर्देश दिए है। सरकार की और से चुनावी साल में महीलाओं की सुरक्ष को लेकर खास एहतियात बरती जा रही है। महिलाओं तथा बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन प्लान तैयार किया है। पुलिस की ओर से प्रदेश में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए ऑपरेशन गरिमा अभियान शुरू किया है।
यह भी पढ़े: राजस्थान की आईटीआई होंगी मजबूत, युवाओं को दिया जाएगा औद्योगिक प्रशिक्षण
9 दिन चलेगा अभियान
ऑपरेशन गरिमा अभियान के तहत मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मनचलों के चरित्र प्रमाण पत्र में भी इसका सत्यापन किया जाएगा। पुलिस की और से अभियान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह अभियान 9 दिन तक चलाया जाएगा। इसको लेकर एडीजी की और से निर्देश भी जारी किए गए है। जारी निर्देश के अनुसार महिलाओं के साथ छेड़छाड, छींटाकशी तथा अन्य अवांछित कृत्य करने वालों पर चालान होने पर चरित्र प्रमाण पत्र मे इसका उल्लेख किया जाएगा। वहीं नाबालिग द्वारा ऐसी घटना करने पर परिजनों के समक्ष समझाइश की जाएगी।
यह भी पढ़े: पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में जुटे कांग्रेस के 35 दिग्गज नेता, बीजेपी के फूले हाथ-पांव
हेल्पलाइन नंबर का होगा प्रचार
पुलिस की ओर से चलाए गए इस अभियान के तहत पुलिस सादा वस्त्रों में रहेगी। यह अभियान 18 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पुलिस सार्वजनिक स्थान, कोचिंग सेंटर, भीड़भाड वाले स्थानों, बस, ट्रेन, स्कूल तथा कॉलेज के बाहर निगरानी रख कर कार्रवाई करेंगी। मानव तस्करी विरोधी यूनिट, निर्भया स्क्वाड के साथ ही थाना पुलिस के द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग सेंटर पर हेल्पलाइन नंबरों का व्यापकर प्रचार प्रसार किया जाएगा।