- वजन और बाल झड़ने को लेकर उड़ाया मजाक
- फैन्स की नाराजगी के बाद अंकुर वारिकू ने मांगी माफी़
- वनडे कप में बेस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर
टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में वनडे कप में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलकर दोहरा शतक जड़ा। इससे उनके फॉर्म में वापसी के संकेत देखे जा रहे हैं। वहीं पृथ्वी शॉ इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने शरीर को लेकर भी ट्रोल हो रहे हैं। दुबले-पतले शरीर के कारण उन्हें शर्मिंदा किया जा रहा है। इस पर पृथ्वी शॉ के सोशल मीडिया फैन्स बुरी तरह भड़क उठे हैं।
भारत में बैन होगा आधार कार्ड? अब कैसे मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ
वजन और बाल झड़ने को लेकर उड़ाया मजाक
पृथ्वी शॉ के बढ़ते वजन और घटती हेयरलाइन को लेकर मजाक उड़ाया जा रहा है। उनकी फोटो पर मीम्स और घटिया टिप्पणियों को लेकर सामना करना पड़ रहा है। शरीर को लेकर अंकुर नागपाल नाम के शख्स ने ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा 'भारत का खानपान और जेनेटिक्स बेजोड़ हैं। ये 23 साल का इंडियन एथलीट है। नागपाल के इसी ट्वीट पर अंकुर वारिकू ने कमेंट किया और इनकी मां को लगता है कि ये पतला हो गया है।
फैन्स की नाराजगी के बाद मांगनी पड़ी माफी
अंकुर वारिकू को अपनी गलती का अहसास हुआ। लोगों ने उन्हें तमीज में रहने की भी सलाह दी। इसके बाद उन्होनें ट्विटर पर माफी भी मांगी। उन्होनें लिखा 'लोगों के रिस्पॉन्स के बाद बाद मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ। यह तस्वीर पृथ्वी शॉ की है जिन्होंने 4 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था. मेरी पोस्ट संवेदनशील थी, जिस पर मुझे बिल्कुल भी गर्व नहीं हैं. मैंने बहुत बड़ी गलती की है।'
यह भी पढ़े – राहुल गांधी के फ्लाइंग किस मामले में कूदी कांग्रेस विधायक नीतू सिंह, कहा— बूढ़ी है स्मृति ईरानी
वनडे कप में बेस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनर के लिए खेलते हुए 153 गेंदो पर 244 रनों की जबरदस्त पारी खेली। यहां उन्होनें दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ अपनी टीम नॉर्थम्पटनशर के लिए भी वनडे कप में बेस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर बन गए. उन्होंने सैफ जाइब (136 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।