Maheshwari Samaj : जयपुर। जयपुर की 58वीं सामूहिक गोठ एवं महेश मेला रविवार, 15 सितम्बर, 2024 को विद्याधर नगर स्टेडियम पर पूरे हर्ष एवं उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। समाज अध्यक्ष केदार मल भाला ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में देश की ख्यातनाम विभूतियों रामअवतार जाजू (इन्दौर), रामरतन भूतड़ा (सूरत) एवं जयदीप बिहाणी (विधायक, श्रीगंगानगर) को ‘‘माहेश्वरी भारत गौरव’’ सम्मान तथा ज्योति माहेश्वरी (समाज संरक्षक), नटवर लाल अजमेरा एवं नथमल मालू को ‘‘माहेश्वरी समाज रत्न’’ सम्मान से अलंकृत किया गया।
समाज बन्धु गोठ में दाल-बाटी-चूरमे का आनन्द लेंगे
महामंत्री मनोज मूंदड़ा ने सफल जानकारी दी कि समारोह के मुख्य अतिथि विवेक लढ्ढ़ा (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि हरिनारायण कासट (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी), मेला उद्धघाटनकर्ता सुनील जाजू (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी), स्वागताध्यक्ष रामअवतार होलानी (प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी) तथा विशेष अतिथि सीताराम मालपानी (संरक्षक, माहेश्वरी समाज, जयपुर) रहें साथ ही समाज के पदाधिकारी बजरंग लाल बाहेती, संजय माहेश्वरी, मधु सूदन बिहाणी, विमल सारड़ा, ज्योति तोतला, सुरेश कालानी, शांति लाल जागेटिया, महेश साबू, बृजमोहन बाहेती, समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं समाज संरक्षक तथा समाज के अन्य बंधु भी उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics : साढ़ू भाई बने डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा, पर्ची वाली सरकार की करेंगे छुट्टी!
10 से 12 हजार माहेश्वरी बन्धुओं के एकत्रित हुए
समाज बन्धु गोठ में दाल-बाटी-चूरमे का आनन्द लेंगे, जिसमें बादाम का चूरमा विशेष रहा। विद्याधर नगर स्टेडियम में 10 से 12 हजार माहेश्वरी बन्धुओं के एकत्रित हुये। 3000 व्यक्तियों की एक साथ टेबल-कुर्सी पर बैठकर भोजन व्यवस्था हेतु ब्लॉक बनाये गये एवं बुफे में भोजन की व्यवस्था भी की गई। उन्होंने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री रमेश कुमार समधानी को गोठ संयोजक, नवीन मूंदड़ा (हरमाड़ा) को गोठ कोषध्यक्ष एवं शेयर होल्डर संयोजक राजकुमार झंवर को बनाया गया।
मेला संयोजक अनुज सोनी एवं मेला कोषाध्यक्ष आदित्य सोनी ने संयुक्त रूप से बताया की कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया गया। जिसके लिए समिति द्वारा भोजन टिकट के साथ इनामी कूपन से आकर्षक ईनाम दिये गये। मेले में आने वाले बंधुओं के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाएं जाएंगे। मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाई जायेगी। मण्डल अध्यक्ष अभिषेक मांधना ने बताया कि माहेश्वरी नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित किये जा रहे महेश मेले में खाद्य सामग्री, गेम्स एवं डिस्प्ले के स्टॉल्स लगाये जायेंगे। लकी ड्रा महेश मेला का मुख्य आकर्षण होंगे। मेले में निःशुल्क किड्स जोन, सेल्फी जोन, आकर्षक झूले, निःशुल्क ज्यूस व चाय की व्यवस्था होगी। गोठ संयोजक रमेश समधानी ने बताया कि मेले का औपचारिक उद्घाटन सायं 6.00 बजे एवं सामूहिक महाआरती का आयोजन सायं 6.15 बजे किया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।