- राहुल की सजा पर रोक लगाने से जज ने किया था इनकार
- सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने लिया बड़ा फैसला
- कुल 23 हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के ट्रांसफर की सिफारिश
मोदी सरनेम केस में सुनवाई करने वाले गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक का ट्रांसफर कर दिया है। अब उन्हें पटना हाईकोर्ट भेजा गया। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने फैसला लेते हुए इसकी जानकारी दी। प्रच्छक ने 7 जुलाई को राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था।
TOP TEN – 12 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
राहुल की सजा पर रोक लगाने से किया था इनकार
गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाली याचिका की सुनवाई की थी। इस दौरान उन्होनें सेशन कोर्ट के फैसले को सही ठहराया और सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। मोदी सर नेम केस में राहुल गांधी ने न्यायालय से सजा पर रोक लगाने की अपील की थी। अब न्यायमूर्ति हेमंत एम प्रच्छक को गुजरात उच्च न्यायालय से पटना उच्च न्यायालय भेज दिया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने लिया बड़ा फैसला
प्रच्छक के ट्रांसफर के लिए सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बड़ा फैसला लिया। इसके तहत भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाले कॉलेजियम में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जस्टिस अरिवंद सिंह सागवान को इलाहाबाद, जस्टिस अवनीश झिंगन को गुजरात, जस्टिस राज मोहन सिंह को एमपी और जस्टिस अरुण मोंगा को राजस्थान भेजने की सिफारिश की गई है।
250 रुपये में मिलेगी 7000 हजार लोगों को सरकारी नौकरी
लगाई राहुल की सजा पर रोक
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बड़ा फेरबदल करते हुए कुल 23 उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के ट्रांसफर की सिफारिश की है। इनमें पंजाब, हरियाणा, इलाहाबाद, गुजरात और तेलंगाना के हाईकोर्ट से 4-4 न्यायाधीश शामिल है। वहीं राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।