दुनिया भर को अपने कारनामों से परेशान करने वाले चीन के हालात कभी भी अपने दोस्त पाकिस्तान की तरह खराब हो सकते हैं। वहां की अर्थव्यवस्था हर दिन बिगड़ती जा रही है। जिसे देखकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन को एक चालू बम की तरह बताया है। उन्होंने कहा है चीन की वर्तमान स्थितियों को देखते हुए वहां कभी भी इकोनाॅमी ब्लास्ट हो सकता है। चीन के धीमें विकास का हवाला देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वहां की अर्थव्यवस्था कोविड के बाद अभी तक पटरी पर नहीं आई है। वहां के हालात भी पाकिस्तान की ही तरह कर्ज में डूबने वाले बन रहे हैं।
जुलाई माह में ही देखा जाए तो चीन में इकोनाॅमी डिफ्लेशन में गई है। वहां कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में पिछले साल के मुकाबले 0.3 प्रतिशत कमी आई है। यहां सामान के दाम लगातार घट रहे हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनाॅमी माना जाने वाला चीन इस घटत से उबर नहीं पा रहा है। जिससे वहां की अर्थव्यवस्था पर तेजी से प्रभाव पड़ रहा है।
क्या होगा नुकसान
चीन में सामान के लिए जो पैसा लोगों को चुकाना पड़ रहा है और दूसरा फैक्ट्री में जो सामान बन रहा है उसकी कीमत। चीन में सामान के बनने की कीमत यानी फैक्ट्री में सामान की कीमतों में कमी आई है। इससे वहां मुनाफा भी कम हुआ है। ऐसे में कंपनी का मुनाफा कम होने के कारण वहां कर्जा चुकाना भारी हो रहा है। जिससे कई कंपनियां बंद होने की कगार पर हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
डूब गया रियल एस्टेट
चीन में रियल एस्टेट पूरी तरह से डूब गया है। वहां पर रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनियों का बहुत बुरा हाल है। फ्लैट की मांग न के बराबर होने के कारण इन कंपनियों को बड़ा घाटा हो रहा है। ऐसे में कई कंपनियों की तरफ से तो एक के साथ एक फ्लैट फ्री में देने की स्कीम भी निकाली जा रही हैं।
युुवा बेरोजगार
चीन में व्यापार ठप होने के साथ बेरोजगारी दर भी बहुत तेजी से बढ़ रही है। वहां एक रिपोर्ट के अनुसार 10 में से 6 लोग बेरोजगार हैं। यही नहीं युवाओं में भी बेरोजगारी की रेट भी बढ़ रही है। इसमें 16 से 24 साल के लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है।