CM Bhajanlal Sharma : जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) से मुख्यमंत्री कार्यालय में शुक्रवार को गुजरात-राजस्थान के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त स्टीव हिकलिंग (Steve Hickling) ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने हिकलिंग से आगामी 9 से 11 दिसंबर तक राजस्थान में आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट’ में ब्रिटिश निवेशकों की सहभागिता पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को ‘राइजिंग राजस्थान किट’ भेंट की
मुख्यमंत्री (CM Bhajanlal Sharma) ने राजस्थान में निवेश के अवसरों, आर्थिक विकास की संभावनाओं तथा प्रदेश की निवेश अनुकूल नीतियों के बारे में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त के साथ जानकारी साझा की। हिकलिंग ने मुख्यमंत्री को सौर ऊर्जा क्षमता में राजस्थान को देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई भी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त को ‘राइजिंग राजस्थान किट’ भेंट की। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय शिखर अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : इस्तीफा देकर लटक गए अरविंद केजरीवाल, PM मोदी के दांव से 4 साल दिल्ली पर राज करेंगी आतिशी
प्रदेश के 15 हजार युवाओं को जापान में नौकरी मिलेगी
रोजगार की कमी से परेशान युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल भजनलाल शर्मा बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव और पायम आवास योजना-ग्रामीण समेत कई योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के सपने पूरे किए जाएंगे और पांच साल में कुल 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि हाल ही में मुझे साउथ कोरिया और जापान जाने का मौका मिला और उद्योगपतियों से मुलाकात की। 5 साल में 15 हजार युवाओं को जापान में नौकरी मिलेगी, हमने जापानी कंपनी से करार किया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।