- होश में आने पर लूट का पता चला
- पुलिस कर रही मामले की जांच
जयपुर। राजधानी जयपुर में आए दिन लूट की वारदात सामने आती रहती है। राजधानी जयपुर में हो रही लूट की वारदात पुलिस की कार्यवप्रणाली पर भी कई सवाल खड़े करती है। तूंगा थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन के द्वारा लूट की वारदात का मामला सामने आया है। तूंगा थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन शादी के दूसरे दिन ही गहने व कैश लेकर फरार हो गई। पीड़ित दूल्हे ने मामले की रिपोर्ट तूंगा थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल पर रोक लगााएगा सरकार का ये जबरदस्त प्लान, खर्च होंगे 27.78 करोड़ रुपये
शादी से पहले ठगे 4 लाख
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की पाटन तूंगा निवासी दूल्हे ने थाने पर उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया की 2022 में एक रिश्तेदार उसके घर आया था। बातचीत के दौरन रिश्तेदार ने शादी की बात कही। उत्तर प्रदेश की रहने वाली प्रिया के बारे में बताया। शादी के नाम पर 2 लाख रूपए भी लिए। बरात लेकर उत्तर प्रदेश पहुंचे जहां 50 हजार रूपए की मांग की गई। उसके बाद काफी देर तक कोई नहीं आया और फिर 2 लाख रूपए की मांग रखी। शादी से पहले 4.10 लाख रूपये ले लिए। उसके बाद दानों की शादी हुई।
यह भी पढ़े: कार की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत
लाखों पर किया हाथ साफ
शादी के बाद प्रिया का घर आने पर स्वागत किया गया। शादी के अगले ही दिन प्रिया ने पीने के पानी में नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसके कारण सभी बेहोश हो गए और उसके बाद प्रिया ने अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात तथा हजारों की नगदी चुरा ली। जब सभी होश में आए तो लूट की वारदात का पता चला। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।