Shahpura News : प्रदेश के शाहपुरा जिले में एकबार फिर से माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। शनिवार सुबह कोटड़ी कस्बे में एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की घटना सामने आई। जहाजपुर रोड पर कृषि मंडी के पास स्थित शनि देव नवग्रह मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की और मूर्तियां मंदिर के बाहर फेंक दी। सिर्फ इतना ही नहीं, मंदिर के बाहर खून भी मिला है, इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस घटना पता तब चला, जब सुबह पुजारी कोटड़ी कस्बे के शनिदेव मंदिर में पूजा करने आया था। मंदिर के बाहर खून देखकर उसके होश उड़ गए। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और शनिदेव मंदिर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना से लोगों में नाराजगी है, मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से दोषियों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन भी एक्शन मोड में है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्दी से जल्दी आरोपियों को पकड़ा जायेगा।
यह भी पढ़ें : इस्तीफा देकर लटक गए अरविंद केजरीवाल, PM मोदी के दांव से 4 साल दिल्ली पर राज करेंगी आतिशी
शाहपुरा में तीसरी बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश
बता दें कि शाहपुरा में एक सप्ताह में तीसरी बार माहौल बिगाड़ने की कोशिश का तीसरा मामला सामने आया है। वहीं 19 सितंबर को शाहपुरा के गणेश पंडाल में जानवर के अवशेष मिलने से बवाल मच गया था। इससे पहले जलझूलनी एकादशी के धर्मिक जुलूस पर पथराव की घटना के बाद खूब हड़कंप मचा था। हिंदू संगठनों ने इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।