- भाजपा ने साधा सीएम पर निशाना
- सीएम के बयान को बताया हार की बौखलाहट
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था भाजपा में फूट पड़ चुकी है। सीएम के इस बयान के बाद भाजपा ने सीएम पर जुबानी हमला बोल दिया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम बयान पर पलटवार करते हुए कहा भाजपा में कोई फूट नहीं है। हार की बौखलाहट है जिसके कारण सीएम गहलोत इस तरह की बयान बाजी कर रहे है। सीएम गहलोत दूसरों पर दोषारोपण कर अपनी गलती छुपा रहे है जो की ठीक नहीं है।
यह भी पढ़े: रेवदर विधानसभा क्षेत्र में हलचल हुई तेज, नीरज डांगी को लेकर सीएम ने कही यह बड़ी बात
राजे ने कहा सीएम फैला रहे भ्रम
सीएम के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पलटवार करते हुए कहा सीएम गहलोत पीएम मोदी की आड़ में अपनी गलती को दबाने का प्रयास कर रहे है। सीएम गहलोत की यह पुरानी आदत है। वसुंधरा ने कहा सीएम भाजपा में बगावत का भ्रम फैलाकर उस बगावत को दबाने का प्रयास कर रहे है जो कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में एक बार फिर सामने आई थी। राजे ने कहा पीएम मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ सबसे ऊपर है। पीएम मोदी सबसे सम्मानित नेता है। पीएम के खिलाफ ऐसे बयान अमर्यादित और अशोभनीय है।
यह भी पढ़े: सीएम ने बोला पीएम पर हमला, मणिपुर हिंसा पर कही ये बड़ी बात
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने इस बयान को बताया अमर्यादित
सीएम अशोक गहलोत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। राठौड़ ने बयान देते हुए कहा आप गरिमामयी पद पर है प्रधानीमंत्री के खिलाफ बार-बार की जाने वाली अमर्यादित तथा स्तरहीन बयानबाजी आपको शोभा नही देती है। आप हमारी छोड़ो और अपने घर की चिंता करो। राठौड़ ने कहा अपनी ही नेता सोनिया गांधी के खिलाफ की गई बगावत आपको याद नहीं है। मगर जनता को सब याद है।