- पीएम मोदी ने ट्विटर डीपी पर लगाया तिरंगा
- देशवासियों से भी डीपी बदलने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी डीपी चेंज की है। स्वतंत्रता दिवस से पहले पीएम ने अपनी फोटो की जगह तिंरगा लगाया है। साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वो भी अपनी डीपी पर तिरंगा लगाएं। यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री ने अपनी फोटो बदली हो। इससे पहले भी इस तरह के खास मौके पर अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया चुके हैं।
यह भी पढ़े – TOP TEN – 13 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
देशवासियों से भी डीपी बदलने की अपील
प्रधानमंत्री मोदी ने आज ट्विट कर लोगों से अपनी डीपी बदलकर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है। साथ ही कहा कि हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में चलकर देश के साथ अपने रिश्ते को और गहरा करने की दिशा में सहयोग करते हुए यह कदम उठाएं। स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर कई कार्यक्रम होंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़े – प्रियंका गांधी लड़ेगी लोकसभा चुनाव? पति रॉबर्ट वाड्रा ने जमकर की तारीफ
इन हस्तियों ने भी डीपी पर लगाया तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फेसबुक और ट्विटर डीपी बदलने के बाद कई लोगों ने भी अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगाया है। पीएम के डीपी बदलते ही लाइक्स और रिएक्शन की भरमार आ गई है। पिछले साल भी 15 अगस्त पर पीएम की अपील के बाद कई चर्चित हस्तियों क्रिकेटर रोहित शर्मा, एक्टर अक्षय कुमार समेत तमाम बीजेपी सांसदों ने डीपी में तिरंगा लगाया था।