- निज्जर की हत्या के पीछे भारत पर कर रहे शक
- भारत के हाई कमिश्नर को लिखा वांटेड
कनाडा में फिर से मंदिर में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की। एक साल में मंदिर तोड़फोड़ का यह तीसरा मामला है। शनिवार देर रात खालिस्तानियों ने लक्ष्मी नारायरण मंदिर में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर भी लगाई।
खास मौके पर ही चेंज होती है PM मोदी की डीपी, लोगों से कहा आप भी लगाएं यही फोटो
निज्जर की हत्या के पीछे भारत पर कर रहे शक
इस तस्वीर के जरिए कनाडा से निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका की जांच कराने की मांग की गई है। खालिस्तानियों का दावा है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ है। निज्जर पर सरकार ने 10 लाख का इनाम भी रखा था। इसलिए दहशत के जरिए भारतीय दूतावास के अधिकारियों में अपना दबाव बना रहा है। खालिस्तानी भारत में युवाओं को विदेश में बसाने का लालच देते हैं। फिर उनसे आतंकी गतिविधियां करवाते हैं।
भारत के हाई कमिश्नर को लिखा वांटेड
दरअसल, निज्जर अलगाववादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था। जिसकी 18 जून को 2 अनजान लोगों ने हत्या कर दी थी। इसी से बौखला रहे खालिस्तानियों ने भारत के विदेश कमिश्नर की फोटो लगाकर उनके लिए वांटेड लिखा। खबरों के मुताबिक पोस्टर लगाने वाले खालिस्तानियों की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है।
यह भी पढ़े – TOP TEN – 13 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टर में कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर संजय वर्मा, काउंसिल अपूर्वा श्रीवास्तव और मनीष के फोटो लगाए हैं। साथ ही यह भी लिखा कि लिखा है कि इनके घरों का पता बताने वालों को 10 हजार अमेरिका डॉलर दिए जाएंगे।