Akhilesh yadav on up police encounter: यूपी में यादव और योगी के खेला चल रहा है। जिसमें जनता पिस रही है। अखिलेश यादव हर दिन कोई न कोई नया बयान देकर योगी पर वार करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे ही एक बयान में अब अखिलेश यादव ने योगी को हृदयहीन व असंवेदनशील बता दिया है। सोमवार को हुए एनकाउंटर के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने यह बयान दिया है। लेकिन सोचने वाली बात ये है कि यादव यूपी में चोर—डकैतों के खिलाफ न बोलकर उनके पक्ष में क्यों बोल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर योगी सरकार अपना पूरा दम लगाकर यूपी में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी है। एनकाउंटर में मारे गए अनुज प्रताप सिंह की बहन का वीडियो भी इस बयानबाजी में जमकर शेयर हो रहा है।
यह भी पढ़ें:सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगी Atishi, पहले ही दिन किया संविधान का अपमान!
क्या है यूपी एनकाउंटर की कहानी
आपको बता दें यूपी पुलिस और एसटीएफ इन दिनों धड़ाधड़ एनकाउंटरों में लगी है। ऐसे में सियासत तो गरम होनी ही है। मामला पिछले दिनों चर्चा में आए सुल्तानपुर डकैती का है। जिसमें डकैती के आरोपी मंगेश यादव के 5 सितम्बर को एनकाउंटर हुआ। वहीं 23 सितम्बर को उन्नाव में अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर हुआ। अब इसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं। जो पुलिस पर जाति देखकर जान लेने का आरोप लगा रहे हैं।
कैसे घिरे अखिलेश यूपी में
यही नहीं वो सरकार को भी आड़े हाथों ले रहे हैं। सोमवार को एनकाउंटर के बाद अखिलेश ने कहा कि वे सबसे कमजोर लोग होते हैं जो एनकांउटर को अपनी शक्ति बनाते हैं। इसके साथ उन्होंने अनुज प्रताप सिंह की बहन का वीडियो भी शेयर किया है। जहां आँसू में डूबी बहन का दुख बता रहे हैं। वहीं ऐसा करने वालों को हृदयहीन व असंवेदनशील बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अनुज प्रताप सिंह के पिता अमेठी में बेटे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव को खरी खरी सुनाने से नहीं चूके हैं। धर्मराज सिंह ने कहा कि एक ठाकुर के यादव को ठाकुर के एनकाउंटर से शांति मिल गई होगी।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की नई CM आतिशी के पति भी है खास, जानें कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
अनुज प्रताप सिंह के पिता ने क्यों घेरा अखिलेश यादव को
आपको बता दें मंगेश यादव का एनकाउंटर होने के बाद राज्य यादव ने पुलिस पर एनकाउंटर में भी पीडीए का आरोप लगाया था और कहा था अन्य आरोपियों के पैर में गोली तो मंगेश यादव को गोली से मारा। उन्होंने तो डकैती में शामिल लोगों का सत्ता से संपर्क ही जोड़ दिया था। और कहा ‘जात’ देखकर जान ली गयी है। मंगेश एनकाउंटर को जब सपा सरकार को घेरने का मुद्दा बना रही थी। तभी पुलिस ने उन्नाव में सुल्तानपुर डकैती आरोपी अनुज प्रताप सिंह का भी एनकाउंटर कर दिया। ऐसे में अनुज के पिता ने ही ठाकुर के एनकाउंटर को अखिलेश की इच्छा बता दिया। अब देखना ये है कि यादव और ठाकुरों की ये सियासी जंग यूपी की राजनीति को कहा लेकर जाती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।