- नर्सेज सहित इन खास वर्गों पर फोकस
- तीनों सेनाओं ने की फुलड्रेस रिहर्सल
- स्कूली बच्चों ने लिखा 'नया भारत'
देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। 15 अगस्त के कार्यक्रम से पहले दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा के इंतजाम किए गए। लालकिले के आसपास सहित राजधानी के हर इलाके में पुलिस नजर रख रही है। लाल किले पर 77वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 1800 खास मेहमानों को बुलाया गया है। पीएम मोदी ने समाज के हर वर्ग को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया है। प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए नर्सेज और उनके परिवार, मधुआरे और किसानों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है।
आखिर शाह ने देश के लिए जान देने से क्यों किया इनकार, तिरंगा यात्रा में कही ये बड़ी बात
नर्सेज सहित इन खास वर्गों पर फोकस
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम को सुनने के लिए विशेष अतिथियों की लिस्ट तैयार की गई है। इस लिस्ट में नर्सेज और उनके परिवार, किसान और मछुआरों को प्राथमिकता दी है। इसके साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगों को शामिल करने के लिए सरपंच, टीचर, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में लगे श्रमिक, खादी सेक्टर वर्कर्स, नेशनल अवॉर्ड विनर टीचर, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के कर्मचारियों को भी न्यौता दिया गया है।
खास मौके पर ही चेंज होती है PM मोदी की डीपी, लोगों से कहा आप भी लगाएं यही फोटो
तीनों सेनाओं ने की फुलड्रेस रिहर्सल
15 अगस्त से पहले आज देश की राजधानी में तीनों सेनाओं ने फुलड्रेस रिहर्सल की। इस रिहर्सल के दौरान ही लाल किले पर तिरंगा फहराया गया। इस दौरान एयरफोर्स के ध्रुव हेलिकॉप्टर से तिरंगे फूल भी बरसाए गए। इसी के साथ दिल्ली के लालकिले पर स्कूली बच्चों ने 'नया भारत' लिखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है।