- हार्दिक पांड्या को नहीं है कोई गम
- टीम इंडिया ने झेली 3-2 से हार
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज का दौरा भारतीय टीम के लिए निराशा के साथ खत्म हो चुका है। वेस्टइंडीज के दौरे पर 5 मैच खेले गए। t20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया 8 विकेट से हार गई। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की और 166 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसको गंवाने के बाद कप्तान हार्दिक पांडे का एक बयान सामने आया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हार्दिक पांड्या ने कहा 10 ओवर के बाद ही हमारे हाथ से मैच फिसल गया था। मैं अपने बल्ले से खास योगदान नहीं दे पाया।
लक्ष्य के प्रति हमारा फोकस
टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक ने बैटिंग को लेकर बयान देते हुए कहा हमें खुद को चैलेंज करना होगा। ये सभी खेल जहां पर हमें सीखने की जरूरत है। हार्दिक पांड्या ने कहा कभी-कभी एक सीरीज हारने से फर्क नहीं पड़ता लेकिन अपने लक्ष्य के प्रति हमारा फोकस जरूर है। हार्दिक ने कहा इस मैच ने हमे बहुत कुछ सीखाया है। इस मैच में युवा लड़कों ने अपना टैलेंट दिखाया है। युवा आगे आए और कुछ नया किया।
पाड्या ने कहा म़ुझे ऐसे कॉम्पिटिशन पसंद
हार्दिक पांड्या की और से तीसरा टी-20 मैच जीतने के बाद निकोलस पूरन को ओपन चैलेंज भी दिया गया था। ऐसे मैचों मे दिखाना है हम तैयार है। पाड्या ने कहा म़ुझे ऐसे कॉम्पिटिशन पसंद है। पांचवें टी-20 मैच के दौरान हार्दिक पाड्या से निकोलस ने अपना बदला लिया और अपने बल्ले से शानदारन बल्लेबाजी की और 47 रन बनाए।