Rajasthan paper leak latest news: भजनलाल सरकार के लिए उनके मंत्री ही सिरदर्दी का कारण बने हुए हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का नाम इसमें टॉप पर आता है। वे पिछले कई महीनों से मंत्री की जगह एक्टिविस्ट के रूप में नजर आ रहे हैं। पहले वे मुद्दे उठाते हैं और फिर सरकार को ही कटघरे में खड़ा करते हैं। ऐसे में वे खुद की सरकार के लिए ही गले का कांटा बन रहे हैं। राजस्थान में पेपर लीक और युवाओं के सपनों से खिलवाड़ उनके लिए शुरू से बेस्ट कार्ड रहा है।
पहले उन्होंने डिंपल मीणा हत्याकांड पर सरकार को घेरा। पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन वे जांच से संतुष्ठ नहीं हुए। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर भी वे अपनी पार्टी को ही एसआई भर्ती परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ियों का जिम्मेदार ठहराया। अब मामला आया है आरएएस भर्ती 2018, 2021 का। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल से मिलकर डॉक्टर मीणा ने सीबीआई जांच की मांग की है। आरएएस भर्ती 2018 और 2021 में हुई गड़बड़ियों के कई ठोस सबूत वे सरकार को दे चुके हैं। वहीं अब वे इस मामले में सीबीआई की एंट्री की मांग कर रहे हैं।
यह खबर पढ़ें: जयपुर में उल्टा पड़ा फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट का दाव, 404 में से सिर्फ 19 सेंपल फेल
पेपर लीक की सीबीआई जांच हो
राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को ही 2018 और 2021 में आयोजित प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की जांच की मांग पर जोर दिया। उनका कहना है कि आरएएस परीक्षाओं में अनियमितताएं थी। ऐसे में इसकी जांच सीबीआई की ओर से होनी चाहिए। उपचुनावों से ठीक पहले जहां सरकार अपनी चुनावी रणनीतियों को अमलीजामा पहनाने में लगी है। ऐसे में बाबा का ये घमासान फिर से सरकार के लिए परेशानी का कारण बन गया है।
यह खबर पढ़ें: दिल्ली की नई CM आतिशी के पति भी है खास, जानें कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
मंत्री ने दिया बड़ा उदाहरण
मीणा ने आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा में एक रोल नंबर की बात करते हुए कहा कि। जिसके पहले पेपर में 30 अंकों से अधिक के प्रश्नों का उत्तर ही नहीं दिया। परीक्षा के बाद, इन उत्तरों को भर दिया गया। परिणामस्वरूप अधिक अंक मिले। मामले में मंत्री ने राठौड़ पर बदलावों को सुविधाजनक बनाने के भी आरोप लगाए। जिसमें उत्तर पुस्तिकाएं देरी से अपलोड करने जैसी कई अनियमितताओं को उजागर किया गया। ऐसे में सीबीआई जांच को न्याय के लिए जरूरी बताया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।