जयपुर। Ram Mandir Prasad : इस समय कई मंदिरों में प्रसाद की शुद्धता को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं। कुछ मंदिरों में जानवरों की चर्बी वाले प्रसाद मिल रहे हैं तो कुछ मंदिरों के भोग में चूहे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे लें अब अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर अच्छी खबर सामने आई हैं। अयोध्या राम मंदिर में लगने वाले भोग प्रसाद रघुनाथ प्रसादम एकदम शुद्ध पाया गया है। बताया गया है कि अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रोज रामलला को लगने वाले भोग और प्रसाद में किसी तरह की अशुद्धि नहीं रहती क्योंकि भोग मंदिर की रसोई में रसोइयों द्वारा बनाया जाता है। इतना ही नहीं बल्कि बाहरी श्रद्धालुओं को भी मंदिर में किसी तरह का प्रसाद ले जाने की अनुमति नहीं है।
ऐसे बनता है राम मंदिर का निशुल्क प्रसाद
अयोध्या राम मंदिर प्रबंधन की तरफ से नि:शुल्क वितरित किया गया प्रसाद चीनी और इलायची के दाने को मिलाकर बनाया जाता है। रोज श्रद्धालुओं को इलायची दाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं, जो पूरी तरह से शुद्ध हैं। यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने दी है। गुप्ता ने बताया कि रामलला को जो प्रसाद चढ़ाया जाता है कि वो पेड़े और मेवे का रहता है। इस प्रसाद को अयोध्या की प्रसिद्ध दुकानों से पूरी शुद्धता के साथ बनवाकर खरीदा जाता है। हालांकि, श्रद्धालुओं को पेड़े का प्रसाद वितरित नहीं किया जाता।
यह भी पढ़ें : डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने उड़ाई भजनलाल सरकार की नींदे, जानें बाबा का नया घमासान
राम मंदिर में आए भेंट प्रसाद का रिकॉर्ड नहीं
प्रकाश गुप्ता के अनुसार अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समय कई सारी संस्थाओं ने रामलला के लिए लड्डू (Ram Mandir Prasad Laddu) भेजे थे, जिन्हें पैकेट में रखवा कर संस्थाओं ने ही श्रद्धालुओं के बीच बंटवाया था। इसमें तिरुपति से आए लड्डू भी बंटे होंगे। हालांकि, कितनी संस्थाओं ने लड्डू भेजे थे, इसका कोई रिकॉर्ड ट्रस्ट कार्यालय के पास नहीं।
शुद्ध मिले रघुनाथ प्रसादम के लड्डू
तिरुपति में लड्डू में चर्बी की मिलावट के बाद हुए विवाद के बाद अयोध्या के अमावां मंदिर में वितरित किए जाने वाले रघुनाथ प्रसादम के लड्डू की जांच के साथ ही हनुमानगढ़ी के सामने दुकानों पर बिकने वाले लड्डुओं की भी जांच की गई। असिस्टेंट फूड कमिश्नर मानिक चंद सिंह के अनुसार अमावां मंदिर में दिए जाने वाले प्रसाद के सैंपल की जांच में यह पूरी तरह शुद्ध और मानक के अनुरूप मिला है और हनुमानगढ़ी के आसपास की दुकानों से लिए गए लड्डुओं के सैंपल भी मानक के अनुरूप पाए गए हैं। सिंह के अनुसार अयोध्या के मंदिरों में चढ़ने वाले लड्डुओं का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।