Govind Singh Dotasara : अलवर/जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन के उपलक्ष में जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के और से कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के अगुवाई में आज (मंगलवार) राजीव गांधी पार्क मोती डूंगरी अलवर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया है। उसके बाद मिनी-सचिवालय पर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का दामाद-दलाल, परिवार की चिंता सताई सोनिया गांधी को
1. प्रदेश में अतिवृष्टि के कारण फसल खराबे का उचित मुआवजा किसानों को शीघ्र दिया जावे।
2. प्रदेश में बढ़ते महिला अत्याचार, दलित अत्याचार, महिला एवं नाबालिग बच्चियो के साथ बलात्कार की बढती घटनाये, माफिया राज (खनन माफिया, बजरी माफिया, भू-माफिया) को रोकने हेतु तुरंत ठोस कार्यवाही की जावे।
3. बेरोजगार युवाओं को भर्ती के नाम से भ्रमित करना बन्द करे| कांग्रेस सरकार के समय निकाली गई भर्तियो को अपना बता कर झूठी वाहावाही लूटना बन्द करे तथा नई नोकरियों की विज्ञप्ति निकालकर नौकरी दी जावे।
4. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की जनकल्यानकारी योजनाओ मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, व्र्द्धावस्था पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, इंदिरा रसोई(अन्नपूर्णा रसोई) आदि को चालु रख बजट देकर प्रभावी बनाया जावे।
5. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए गए वादे की अनुपालना करवा कर हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल की कीमते की जावे, जिससे मंहगाई कम हो सके।
6. प्रदेश की टूटी एवं बदहाल सड़को को तुरंत ठीक कर राहत प्रदान की जावे।
7. मुख्यमंत्री जी अपना “भ्रमण,भाषण एवं भ्रमित” करने का कार्यक्रम छोड़कर बेलगाम हो रही ब्यूरोक्रेसी पर लगाम लगा कर मंत्री, विधायक, सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करवाकर जनता की समस्याओं को सुन समझ कर समाधान कर जनता को समस्याओं से राहत दिलवाये।
8. प्रदेश में भाजपा नेताओं एवं मंत्रियो के अमर्यादित बयानों पर शीघ्र रोक लगाकर प्रदेश में बिगड़ते भाईचारे को रोकने के लिए कारगर कदम उठाये जावे।
9. पूर्ववर्ती कांग्रेस की सभी योजनओं एवं स्वीकृत विकास परियोजनाओं/ कार्यो को समीक्षा के नाम पर बन्द कर रखा है, उन्हें शीघ्र शुरू करावे | जिससे आमजन को राहत मिल सके।
10. प्रदेश में नवम्बर एवं जनवरी में होने वाले नगर निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओ के चुनावों से एक राज्य- एक चुनाव के जुमले से भ्रम की स्थिति को दूर कर शीघ्र समय पर स्वायत्त संस्थाओ, पंचायती राज संस्थाओ के चुनाव का कार्यक्रम जारी करावें और उसके बाद रूप बास स्थित जगन्नाथ के मंदिर के सामने अन्नपूर्णा रसोई (इंदिरा रसोई) में जरूरतमंद गरीब महिला एवं बच्चों को भोजन कराया।उसके बाद अन्नपूर्णा रसोई में गोविन्द सिंह डोटासरा के जन्म दिन पर कन्याओं एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से केक कटवा कर डोटासरा के उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायु और उज्ज्वल राजनेतिक भविष्य की ईश्वर सें प्रार्थना की।
कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा,विधायक मांगेलाल मीणा, पूर्व विधायक राजेंद्र गण्डुरा, विक्रम यादव, अजीत यादव, हरिशंकर रावत, गफूर खान, राजेश विरमानी साजिद खान जेडीआर्यन राम प्रकाश शर्मा एस.आर.यादव, कृष्णा खंडेलवाल, प्रकाश गंगावत,उमरदीन खान, जमशेद खान, अखिलेश कौशिक,दशरथ सिंह शेखावत, प्रशांत राजा, मुकेश सारवान, लीली यादव, कमलेश सैनी,डॉ. पायल चौधरी, मुकेश कुमारी यादव, बशमीना बानो, छंगामल लखेरा, धर्मपाल नंगली, नरेंद्र बैरवा, गौरी शंकर विजय, पप्पू भाई प्रधान, योगेश शर्मा, सुगन चंद शर्मा, अशोक धानका, राजेश कृष्ण सिद्ध, नवप्रीत सिंह, अजीतसिंह, रमन सैनी, रामकिशन बैरवा, प्रभाती लाल, बलराम यादव, मनोज शुक्ला, रहमत खान, दुलीचंद कोली, अशोक नंदा, नवीन शर्मा, सोनू गोपालिया, रवि मीणा, ओम प्रकाश सैनी, हरिराम जाटव, रोहिताश सिंह नरूका, जसमाल खान, हरिकिशन, रामधन शर्मा, आर.डी. मीणा, संदीप सैनी, अशरफ खान व कांग्रेस कार्यकर्ता एवं सभी पदाधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।