- राजस्थान की नींद उड़ाएंगे मायावती के भतीजे
- bsp के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का आक्रामक रूख
- राजस्थान में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हुंकार
राजस्थान में विधानसभा चुनावों को देखते भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ अन्य राजनीतिक दल भी सक्रिय हो रहे हैं। छोटी-छोटी पॉलिटिकल पार्टियां भी राजस्थान की सत्ता में घुसने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में बीएसपी भी अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है। bsp के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का आक्रामक रूप देखा जा रहा है। उन्होनें ट्वीट कर बदलाव का ऐलान किया है।
यह भी पढ़े – राजस्थान में कहीं-कहीं झमाझम बारिश, तो इन जगहों पर एक सप्ताह और रूठा रहेगा मानसून
राजस्थान की नींद उड़ाएंगे मायावती के भतीजे
राजस्थान में बीएसपी धमाकेदार एंट्री करने की पूरी तैयारी में है। मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्विट कर ऐलान किया कि मैं राजस्थान को नींद से जगाने जा रहा हूं। इस दौरान उन्होनें साढ़े तीन हजार किलोमीटर का सफर तय करने का भी जिक्र किया। उनके साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद होंगे। साल के आखिर में होने वाले चुनावों को लेकर पार्टी बड़ा कदम उठाने जा रही है। आज राजस्थान में पार्टी रोड शो का भी आयोजन करेगी।
यह भी पढ़े – TOP TEN – 16 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
राजस्थान में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हुंकार
इसी कड़ी में आजाद समाज पार्टी भी साइकिल यात्रा का आयोजन कर रही है। जो कि हनुमानगढ़ से जयपुर की यात्रा होगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दलित वोट बैंक के सहारे राजनीति की जुगत में जुटे लगातार दलित उत्पीड़न का मुद्दा उठा रहे हैं। यह यात्रा 17 अगस्त को सुबह 9 बजे हनुमानगढ जिले के भादरा से साइकिल यात्रा रवाना होकर 20 अगस्त को जयपुर पहुंचेगी। यह यात्रा चुरू, झुंझुनूं और सीकर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। इस यात्रा के जरिए पार्टी राजस्थान में दस्तक देने जा रही है।
जय भीम, साथियों…
चुप रहने से, ख़ामोश बैठे रहने से, सब कुछ सहते रहने से बदलाव नहीं आता..जब राजा निरंकुश हो जाये, जब ग़रीबों, वंचितों पर अत्याचार चरम पर हो, रोज़गार के मौक़े बढ़ने के बजाय कम हो गए हो..और राजा चैन की नींद सो रहा हो तो परिवर्तन ज़रूरी हो जाता है…
इसी परिवर्तन… pic.twitter.com/JwECS199HK
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) August 15, 2023
यह भी पढ़े – राजस्थान में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हुंकार, इस तारीख को जयपुर में करेंगे बड़ी रैली
कौन है चंद्रशेखर आजाद
भीम आर्मी के संस्थापक और दलितों की आवाज है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद। पिछले कुछ सालों से ये वंचित वर्ग की आवाज बनकर रैलियां निकाल रहे हैं और राजनैतिक चेतना जगा रहे हैं। उन्होनें आह्वान किया है कि न्याय पाने के लिए सत्ता में भागीदारी होना जरूरी है। खबरों के मुताबिक यह साइकिल रैली उनका शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। इस रैली के दौरान ही आजाद चुनावी मैदान में उरतने का ऐलान कर सकते हैं।