जयपुर। Youtube Shorts बनाने वालों की Google ने मौज कर दी है, जिसके तहत अब यूजर लंबे समय तक के शॉट्स शूट कर सकते हैं। गूगल के इस नए अपडेट के तहत अब यूजर 3 मिनट तक के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससें पहले 1 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते थे। गूगल की तरफ से लाया गया यह नया बदलाव 15 अक्टूबर 2024 से लागू हो रहा है। YouTube की तरफ से कहा गया है कि यह नया अपडेट लोगों की मांग पर किया गया है। इसकी वजह से क्रिएटर्स को अपनी कहानियां अधिक अच्छे तरीके से बताने में मदद मिलेगी।
लंबे वीडियो के लिए भी अच्छे सुझाव
YouTube की तरफ से कहा गया है कि यह बदलाव सिर्फ उन वीडियो पर लागू होगा जिनका साइज स्क्वेयर या टॉल है। इसका पहले अपलोड किए गए वीडियोज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। YouTube की तरफसे यह भी बताया गया कि वे जल्द ही लंबे वीडियो के लिए भी अच्छे सुझाव देने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें : PhonePe और Google Pay भारत में होंगे बंद! सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वीडियो देखने में ज्यादा अच्छा लगेगा
अब YouTube की तरफ से से शॉर्ट्स प्लेयर को अपडेट किया गया है जिसकी वजह से वीडियो देखने में ज्यादा अच्छा लगेगा। अब क्रिएटर्स के वीडियो ज्यादा अच्छे से दिखेंगे और दर्शकों को वीडियो पर ध्यान देने में सहूलियत होगी। YouTube यूजर्स अब किसी भी शॉर्ट वीडियो को रीमिक्स कर सकते हैं। इसके लिए उनको उस वीडियो पर “रीमिक्स” पर क्लिक करना है। इससे उस वीडियो का यूज करके नया वीडियो बना सकते हैं और उसमें अपना म्यूज़िक या अपनी आवाज़ भी एड कर सकते हैं।
वीडियो के छोटे-छोटे टुकड़े ले सकेंगे
YouTube की तरफ से कहा गया है कि अब यूजर्स अपने शॉर्ट्स कैमरा से YouTube पर मौजूद वीडियो के छोटे-छोटे टुकड़े ले सकेंगे। इससे यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियो या म्यूज़िक वीडियो से कुछ हिस्सा काटकर अपना नया वीडियो बना सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि YouTube पर मौजूद कई वीडियोज से भी ऐसा कर सकते हैं। YouTube की तरफ से बताया गया है कि अब यूजर्स अपने वीडियो में बहुत ही बढ़िया बैकग्राउंड और अलग-अलग वीडियो क्लिप जोड़ सकते हैं। इसके लिए Google DeepMind का एक नया मॉडल Veo यूज किया जाएगा। इस मॉडल की सहायता से आप अपनी कल्पना को वीडियो में उतार सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।