छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगाने के विरोध में युवा छात्र कहीं कड़ा विरोध कर रहे हैं। छात्र कहीं टंकियों पर चढ़ रहे हैं, तो कहीं भूख हड़ताल कर रहे हैं। मंगलवार रात भी अपना विरोध जताने के लिए 2 छात्र जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में स्थित एक टंकी पर चढ़ गए। जहां से करीब 5 घंटे वे अपनी मांग पर अड़े रहे। उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र यादव ने छात्रों से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश की। इसके बाद भी वे टंकी से नहीं उतरे। ऐसे में हनुमान बेनीवाल संकट मोचन के रूप में सामने आए और उन्हें समझाबुझा कर नीचे उतारा।
नेता दिया आश्वासन
छात्रसंघ चुनाव न कराने के फैसले के बाद छात्र नेताओं में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। जिसे लेकर वे प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं। मंगलवार देर रात भी ऐसा ही मामला सामने आया। कुछ छात्र करीब 5 घंटे पानी की टंकी पर चढ़ गए। जिन्हें आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने समझाबुझा कर नीचे उतारा। उन्होंने मामले को लेकर उन्हें आश्वासन दिया।
आरएलपी के ही हैं दोनों छात्रनेता
पानी की टंकी पर चढ़ने वाले दोनों नेता कमल चैधरी और विनोद भूदौली आरएलपी से ही जुड़े हुए हैं। युनिवर्सिटी केम्पस में बनी टंकी पर छात्रों के चढ़ने की खबर के बाद पुलिस और प्रशासन दोनों हरकत में आ गए। जिसके बाद सिविल डिफेंस और आपदा राहत की टीम को यूनिवर्सिटी बुलाया गया। छात्रों को समझाने के लिए आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल से छात्रों की बात करवाई गई। जहां बेनीवाल ने उच्च शिक्षा मंत्री तक उनकी मांग पहुंचानेर और वार्ता करवाने का आश्वासन दिया
भूखे रहने से छात्रों की बिगड़ी तबियत
छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने के आदेश शनिवार 12 अगस्त को जारी किए गए थे। जिसके बाद से ही छात्र विरोध कर रहे थे। दो दिन से कई छात्र विरोध में भूख हड़ताल भी कर रहे हैं। जहां भूखे रहने से उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें एसएमएस अस्पताल भेजना पड़ा।