Kirodi Meena and Ravindra Bhati : जयपुर। राजस्थान की राजनीति में उठ रहे एक बड़े मुद्दे की, जहां निर्दलीय विधायक रवींद्र भाटी ने खुलकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन किया है। यह मामला जुड़ा है। एसआई भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक से और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ से है, तो चलिए जानते हैं कि इस मामले में रवींद्र भाटी ने क्या कहा और किरोड़ी लाल मीणा का इस पर क्या रुख है।
यह भी पढ़ें : घुमंतू लोगों पर मेहरबान हुई भजनलाल सरकार, 21000 परिवारों को दिए भूमि के पट्टे
भाटी ने किया किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन
निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी ने खुलकर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन किया है। उनका कहना है कि जो युवा पूरे साल मेहनत करते हैं, परीक्षा की तैयारी करते हैं, जब उन्हें यह सुनने को मिलता है कि उनका पेपर लीक हो गया है, तो यह उनके ऊपर जैसे आसमान गिरने जैसा होता है। भाटी ने साफ तौर पर कहा कि किरोड़ी लाल मीणा इस मुद्दे पर लगातार संघर्ष कर रहे हैं, और सरकार को इस पर सख्त कदम उठाकर युवाओं को मजबूत संदेश देना चाहिए।
फर्जीवाड़े के बावजूद परीक्षा को रद्द नहीं किया जायेगा
अब बात करते हैं किरोड़ी लाल मीणा के उस संघर्ष की, जो वे पेपर लीक मामले पर कर रहे हैं। किरोड़ी लाल मीणा पहले भी सरकार को लेटर लिखकर एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी, उन्होंने कहा था कि इतने बड़े फर्जीवाड़े के बावजूद अब तक परीक्षा को रद्द नहीं किया गया है, जो उन्हें और आम जनता को को दुखी कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, मीणा ने कैबिनेट की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था कि ‘युवाओं की बदौलत ही मैं आज इस पद पर हूं, और उनकी मांग उठाना मेरा कर्तव्य है, मीणा ने सरकार से इस परीक्षा को तुरंत रद्द करने की मांग की थी। इसके अलावा, किरोड़ी लाल मीणा ने भर्ती प्रक्रियाओं को तेज करने और तबादला नीति को सुधारने की भी मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल से आग्रह किया कि इस मामले पर जल्द कदम उठाए जाएं, ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित रह सके। मुख्यमंत्री ने भी इस मुद्दे पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है, और कहा है कि इस संबंध में जल्द ही मीणा से अलग से चर्चा की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।