- गांवों में भी खुलेगी इंदिरा रसोई
- पीएम मोदी के फॉर्मूले पर चल रहे गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री आगामी चुनावों को देखते हुए अपनी चोट के दर्द को भी भुल गए हैं। गहलोत पूरी तरह से एक्टिव होकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र में पीएम मोदी तो राजस्थान में सीएम गहलोत। दोनों अपनी-अपनी योजनाओं का बखान जनता के सामने कर रहे हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने जुलाई-अगस्त के माह में ही योजनाओं का पिटारा खोल दिया। वे जनता को दिखाना चाहते हैं कि वो चोट में आराम नहीं कर रहे बल्कि जनता के लिए काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े – किरोड़ी लाल ने रमेश मीणा को बताया आतंक का पर्याय! पढ़िए तिरंगा यात्रा में क्या—क्या कहा
गांवों में भी खुलेगी इंदिरा रसोई
राज्य सरकार की ओर से कोई भी भूखा ना सोएं थीम के साथ इंदिरा रसोई योजना चलाई जा रही है। इसके तहत शहरों में 8 रुपये में खाना खिलाया जाता है। वहीं गहलोत सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के गांवों और कस्बों में भी इंदिरा रसोई खोली जाएगी। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि जनता को सामाजिक सुरक्षा देना हमारा कर्तव्य है, योजनाएं लाकर हम जनता पर किसी तरह का अहसान नहीं कर रहे।
यह भी पढ़े – गहलोत सरकार को जगाने राजस्थान में आ धमकी बसपा, धौलपुर से आकाश आनंद ने भरी हुंकार
पीएम मोदी के फॉर्मूले पर चल रहे गहलोत
केंद्र में मोदी सरकर देशवासियों को 2030, 40 और 50 के सपने दिखा रही है। ठीक इसी तरह राज्य में भी सीएम गहलोत ने विजन 2030 के नाम से एक बड़ा दावा ठोका है। मुख्यमंत्री गहलोत राज्य के लिए अनोखा विजन लेकर आ रहे है जिसके तहत 2030 तक राजस्थान में विकास के नए पैमाने सेट किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी की तरह सीएम गहलोत भी राजस्थान की जनता को सपने दिखा रहे हैं।