Khinvsar By-Election : राजस्थान में में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां एक्टिव हो गई है। इसी साल के अंत में 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। इनमें एक सीट RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की खींवसर भी हैं। बेनीवाल यहां से विधायक थे, लेकिन अब उनके नागौर से सांसद बनने के बाद खींवसर में उपचुनाव होगा। हालांकि उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन टिकट को लेकर खींचतान तेज हो गई है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला?
यहां भी पढ़ें:- राजस्थान में नए जिलों पर केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, इन जिलों पर गिर सकती है गाज!
खींवसर में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि खींवसर विधानसभा पर भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाली है। लेकिन प्रदेश की इस चर्चित सीट पर हनुमान बेनीवाल की जगह कौन लेगा? क्या बीजेपी, कांग्रेस हनुमान बेनीवाल को उनके गढ़ में शिकस्त दे पायेगी। हालांकि खींवसर से आरएलपी का दावेदार कौन होगा इसका फैसला सांसद हनुमान बेनीवाल पर ही निर्भर है। बता दे कि आरएलपी के सबसे बड़े दावेदार जसनाथ महाराज है, इसके अलावा पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल भी रेस में है।
बीजेपी की तरफ से टिकट के दावेदार हैं ये राजनेता
वहीं बीजेपी की नजरें भी खींवसर सीट पर टिकी हुई है। क्योंकि पिछली बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा से अच्छी-खासी टक्कर ली थी। ऐसे में भाजपा जातिगत समीकरण देखते हुए सोच-समझकर जातिगत समीकरण को देखते हुए अपना टिकट देगी। क्योंकि यह सीट हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती है। इस सीट पर भाजपा की तरह से डॉ. ज्योति मिर्धा, प्रदेश उपाध्यक्ष, रेवंतराम डांगा, पूर्व प्रत्याशी, डॉ. हापूराम चौधरी, जिला संयोजक, चिकित्सा प्रकोष्ठ मुख्य दावेदार माने जा रहे है। हालांकि टिकट को लेकर आखिरी फैसला भाजपा आलाकमान ही लेगी।
कांग्रेस इन दावेदारों पर खेलेंगी दांव
वहीं कांग्रेस की नजरें भी भाजपा की तरह इस सीट पर टिकी हुई है, क्योंकि कांग्रेस को यह सीट जीतना एक सपना ही बन कर रह गया है, क्योंकि इस सीट पर लगातार आरएलपी जीत रही है। ऐसे में कांग्रेस भी सोच समझकर अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। जो जातिगत वोट भी साध सके। इस सीट पर कांग्रेस की तरह से रघुवेंद्र मिर्धा, प्रदेश सचिव, बिंदु चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख, राजेंद्र फिड़ौदा, खींवसर ब्लॉक अध्यक्ष प्रमुख दावेदार माने जा रहे है। हालांकि यह तो वक्त ही बतायेगा इस सीट पर कौन बाजी मारता है। इस सीट पर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि इस सीट पर बीजेपी और आरएलपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।