जयपुर। दशहरा एवं विजयादशमी के मौके पर आज (शनिवार) सिटी पैलेस में हिज हाईनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह (Padmanabh Singh) ने रीति-रिवाज मुताबिक पारंपरिक पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पहले चंद्र महल में शस्त्र पूजा की।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में BJP की जीत के वो 5 कारण जो कांग्रेस और राहुल गांधी समझ नहीं पाए
इसके साथ ही सर्वतोभद्र चौक में अश्व पूजा, गज पूजा और पालकी की पूजा की। जयपोल पर परंपरा अनुसार नील कंठ पक्षी को भी उड़ाया गया। इस अवसर पर ताजमी सरदार, खासा चौकी सरदार एवं जयपुर के पूर्व ठाकुर और ठिकानेदार उपस्थित रहे, जिन्होंने पद्मनाभ सिंह से भेंट कर उन्हें दशहरा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।