राजस्थान में चुनाव आयोग द्वारा 13 नंवबर 2024 को विधानसभा उपचुनाव 2024 (Rajasthan Assembly ByElection) कराने के लिए ऐलान कर दिया गया है। इसके बाद 23 नवंबर 2024 को चुनावों का रिजल्ट आएगा। लेकिन, अब इन चुनावों में कांग्रेस का क्षेत्रीय दलों से गठबंधन होना ना होना भाजपा की जीत या हार की वजह बन सकता है….. राजस्थान में कुल 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इनमें चौरासी, सलूंबर, देवली-उनियारा, खींवसर, रामगढ़ और झुंझुनूं सीटें शामिल हैं…..जिनमें से रामगढ़ सीट कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के बाद और सलूंबर सीट भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन की वजह से खाली हुई थी…हालांकि, अब कांग्रेस का अन्य दलों के साथ गठबंधन नहीं होने पर भाजपा कैसे और कितनी सीटों पर बाजी मार सकती है… आइए जानते हैं….
आपको बता दें कि राजस्थान के वर्तमान राजनीतिक समीकरण को देखा जाए तो 3 सीटें ऐसी हैं, जहां यदि कांग्रेस गठबंधन करती है तो भाजपा को नुकसान हो सकता है…..और गठबंधन नहीं हुआ तो नतीजे कुछ और ही निकलेंगे….ये तीन सीटें हैं- चौरासी…. सलूंबर…. और… खींवसर।
सलूंबर सीट सीट की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से 3-3 प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर आलाकमान को भेजा जा चुका है….. ये वही सीट है जहां पिछले चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था….. इस सीट पर बीएपी ने भी पूरी ताकत छोंकी हुई है……. बीएपी यानि भारत आदिवासी पार्टी ने भी 3 दावेदारों की लिस्ट तैयार की है,…..लेकिन संभवता कांग्रेस के साथ गठबंधन की आस में अभी तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है….. यदि ये गठबंधन नहीं होता तो बीजेपी के लिए इस सीट को दोबारा से हासिल करना बहुत ही आसान हो सकता है….
यह भी पढ़ें : किरोड़ी मीणा और राजकुमार रोत की इज्जत दांव पर, इस सीट पर झटका लगना पक्का!
चौरासी सीट की बात करें तो बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये सीट जीतना बड़ी चुनौती साबित होगा…. इस सीट से लगातार राजकुमार रोत जीतते आए हैं, जिनके सांसद बन जाने के बाद से खाली इस सीट पर बीएपी अपनी जीत सुनिश्चत मान रही है…… ऐसे में अगर यहां कांग्रेस बीएपी के साथ गठबंधन कर लेती है तो बीजेपी को नुकसान होगा….और यदि गठबंधन नहीं हुआ तो बीजेपी मेहफिल लूट सकती है।
अब तीसरी सीट खींवसर की बात करें तो यह हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी…. इस विधानसभा सीट पर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी साथ ही बीजेपी और कांग्रेस ने भी पूरी ताकत लगा रखी है….मूंडवा को हटाकर 2008 में विधानसभा सीट बनी खींवसर सीट पर यदि कांग्रेस का रालोपा के साथ गठबंधन होता है, तो भाजपा को नुकसान और अगर गठबंधन नहीं हुआ तो यहां भी बीजेपी महफिल लूट लेगी।….तो बने रहिए मॉर्निंग न्यूज इंडिया के साथ….हम आपको राजस्थान में उपचुनावों से रिलेटेड हर पल की खबरों जानकारी देते रहेंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।