जयपुर। Jaipur News : राजस्थान में उपचुनावों का बिगुल बज चुका है और सभी पार्टियां अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। लेकिन इसी बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मनोहरपुर नगरपालिका से सम्बद्ध भाजपा के 25 पार्षद पार्टी व पद से इस्तीफा देने के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पहुंच गए। ऐसे में अब उपचुनावों के दौरान भाजपा के ही पार्षदों ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यालय इस्तीफा देने पहुँचा पार्षदों को दल
दरअसल, मनोहरपुर नगरपालिका के 25 पार्षदों का एक दल भाजपा प्रदेश कार्यालय इस्तीफा देने पहुँचा। इस दल का कहना है कि वो पार्टी व अपने पदों से सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुँचे हैं। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल राठौड़ ने उनसे मुलाकात की और 3 दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। यदि आगामी 3 दिनों में कोई ठोस कार्यवाही नहीं होती है तो सभी पार्षद सामूहिक रूप से इस्तीफ़ा देने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें : दिवाली पर भजनलाल सरकार दे रही एक लाख रूपये का गिफ्ट, यहां करें आवेदन
मनोहरपुर नगरपालिका पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मनोहरपुर नगरपालिका से पार्षदों का यह दल अपनी ही चेयरमैन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग को लेकर पहुंचा है। पार्षदों का कहना है कि स्वयत्त शासन विभाग की तरफ से मनोहरपुरा नगरपालिका मेयर सुनीता प्रजापत को दोषी करार दिया जा चुका है, और उनका निलंबन अभी लंबित है। 2 महीने से मंत्री ने उक्त निलंबन की फ़ाइल को दबा रखा है और कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें : जयपुर में खीर विरतण के दौरान RSS कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला, 10 घायल
20 करोड़ रूपए का घोटाला
इन पार्षदों ने कहा कि समय-समय पर इस सन्दर्भ में भाजपा नेतृत्व को चेताया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। पार्षदों के दल का कहना है कि चेयरमैन सुनीता प्रजापत द्वारा 20 करोड़ रूपए का घोटाला किया गया है, जिस बाबत बार-बार शिकायत देने के बाद भी शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें संतुष्ट नहीं किया गया है। हालांकि, अब प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आश्वासन के बाद पार्षद शांत हैं और कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।